TRENDING TAGS :
स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन, आयोजक बोला- परमिशन क्या होता है, हम वो सब नहीं जानते
वाराणसी: चुनावी जनसभा के चक्कर में नेता आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। यहां केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शहरी क्षेत्र में महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचीं।
ख़ास बात ये है कि इस सभा के संबंध में परमिशन लिया गया और ना ही इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। बात यहीं ख़त्म नहीं हुई इस कार्यक्रम में जमकर भोज का आयोजन भी किया गया, जो इस चुनावी समर में सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखा।
बिना परमिशन आयोजित क्रायक्रम
वाराणसी में बुधवार (1 मार्च) को पहुंची स्मृति ईरानी सिगरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में महिलाओं को संबोधित करने वाली थीं। स्मृति ईरानी ने सैकड़ों महिलाओं के बीच वोट देने की अपील भी की। मगर इस सभा की जानकारी या परमिशन किसी भी तरीके से चुनाव आयोग से नहीं ली गई थी। बावजूद इसके कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं के लिए भोज भी व्यवस्था की गई थी।
आनन-फानन में पहुंची पुलिस
मामला जब मीडिया के जरिए उछला तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में आयोजकों का कहना था, 'परमिशन क्या होता है, हम वो सब नहीं जानते। बीजेपी का कार्यकर्ता तो पूरा देश है।'
यूपी की हालात सबको पता है
स्मृति ने कहा कि 'प्रदेश में कानून की हालत सबको पता है। यूपी के एक इलाके की लड़कियों ने स्कूल जाने तक से मना कर दिया है। ऐसा माहौल यूपी में किसने किया।'
'सास भी कभी बहू थी' का किया जिक्र
अपने सीरियल 'सास भी कभी बहू थी' का जिक्र करते हुए कहा कि 'उस सीरियल के बाद हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी तुलसी जैसी हो। लेकिन घर में शांति तभी रहती है जब मिहिर जैसा पति साथ खड़ा होता है।'