TRENDING TAGS :
सक्रिय हुई सर्व समभाव पार्टी, राजपाल ने कहा- गांठें ही गांठें हैं सपा-कांग्रेस गठबंधन में
अभिनेता और सर्व समभाव पार्टी के नेता ने कहा कि वह इसी अन्याय को अपने टायर से कुचलने के लिए फिल्मों से राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पांच साल सरकार चलाने वाली पार्टी अगर गठबंधन कर रही है तो इसका मतलब उसने कोई काम नहीं किया है।
शाहजहांपुर: सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक और हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को गांठों का बंधन बताया है। राजपाल ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जो सरकार सत्ता में है उसे गठबंधन की जरूरत पड़ गई है। एक सवाल के जवाब में राजपाल यादव ने कहा कि अगर उन्हें सीटें मिलती हैं, तो वह अपनी पार्टी के एजेंडे को ध्यान में रखने वाले को समर्थन देंगे।
टायर से कुचलेंगे अन्याय
-सर्व समभाव पार्टी के नेता ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन जनता को मूर्ख समझने की भूल है।
-राजपाल यादव ने कहा कि राजनीति में आने के बाद वह गांव गांव घूमे हैं और ये गांव 1935 जैसे दौर से गुजर रहे हैं।
-अभिनेता और सर्व समभाव पार्टी के नेता ने कहा कि वह इसी अन्याय को अपने टायर से कुचलने के लिए फिल्मों से राजनीति में आए हैं।
-राजपाल यादव ने कहा कि पांच साल सरकार चलाने वाली पार्टी अगर गठबंधन कर रही है तो इसका मतलब उसने कोई काम नहीं किया है।
-यादव ने कहा कि प्रदेश में इतनी दबंगई है कि एक पार्टी की सरकार आते ही दूसरी पार्टी के लोग छिप जाते हैं।
-उन्होंने कहा कि लोग हम पर कमेंट करते हैं कि हम राजनीति में लेट हो गए, लेकिन लेट तो वह लोग हैं जो वर्षों से राजनीति करने के बाद भी नॉमिनेशन तक अपने उम्मीदवार नहीं ढूंढ पा रहे हैं।