×

कांग्रेसियों ने लगाया पोस्टर, फिल्म शोले की तर्ज पर अखिलेश और राहुल को बताया जय और वीरू

sujeetkumar
Published on: 30 Jan 2017 5:43 PM IST
कांग्रेसियों ने लगाया पोस्टर, फिल्म शोले की तर्ज पर अखिलेश और राहुल को बताया जय और वीरू
X

इलाहाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच हुए गठबंधन के बाद प्रदेश में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अलग तेवर देखने को मिल रहे है। गठबंधन के बाद से उत्साहित कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में फिल्म शोले की तर्ज पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच हुए गठबंधन को जय और वीरु की जोड़ी के रुप में दिखाया गया है।

मुलायम सिंह यादव की तस्वीर गायब

पोस्टर में राहुल गांधी को बुलेट चलाते हुए और अखिलेश यादव को उनके पीछे बैठकर बुलेट की सवारी करते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही पोस्टर का स्लोगन दिया गया है कि यूपी को ये साथ पसंद है। इस पोस्टर में फिल्म शोले के गाने की ये लाइन भी लिखी गई है, कि ये दोस्ती हम न तोड़ेगे, तोड़ेगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेगे। कांग्रेस नेता हसीब अहमद की ओर से जारी किए गए इस पोस्टर में जहां एक ओर डिम्पल यादव और प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी है। वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी दिख रहे हैं। लेकिन इस पोस्टर से सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर गायब है। इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा तो दिखाई दे रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल कहीं नजर नहीं आ रहा है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story