×

पीएम मोदी-शाह पर प्रमोद तिवारी का हमला कहा-इन्हें वापस भेज कर होगा प्रदेश भयमुक्त

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सवाल किया कि अमित शाह को गुजरात से तड़ीपार क्यों किया गया और अदालतों ने उन्हें गुजरात में घुसने से क्यों रोका। तिवारी ने भयमुक्त प्रदेश का नारा दे रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर भी अपराधों में लिप्त होने के आरोप लगाये।

zafar
Published on: 23 Feb 2017 6:23 PM IST
पीएम मोदी-शाह पर प्रमोद तिवारी का हमला कहा-इन्हें वापस भेज कर होगा प्रदेश भयमुक्त
X

प्रतापगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला किया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उसी दिन भयमुक्त बनेगा जब इन दोनों नेताओं को जनता वापस गुजरात भेज देगी। प्रमोद तिवारी मतदान के बाद बातचीत कर रहे थे।

बरसे प्रमोद

-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सवाल किया कि अमित शाह को गुजरात से तड़ीपार क्यों किया गया।

-उन्होंने पूछा कि अदालतों ने अमित शाह को गुजरात में घुसने से क्यों रोका।

-प्रमोद तिवारी ने भयमुक्त प्रदेश का नारा दे रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर खुद अपराधों में लिप्त होने के आरोप लगाये।

-कांग्रेस नेता ने अमित शाह और अमर सिंह के बीच गहरे रिश्तों का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि अमर सिंह को कसाब याद आ रहा है।

-मोना मिश्रा का प्रचार करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि मोना उनकी जीत के रिकॉर्ड तोड़ें।

-मोना मिश्रा ने पिछला उपचुनाव 14000 वोटों से जीता था।

-प्रमोद तिवारी इसी सीट से जीत कर 1980 में पहली बार विधानसभा पहुंचे थे।

-वह रामपुर खास सीट से लगातार नौ बार जीत कर रिकॉर्ड बना चुके हैं।

-प्रमोद तिवारी की पुत्री मोना उपचुनाव जीत कर यहां से विधायक चुनी गई थीं और अब कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

राजा भैया ने किया मतदान

-राजा भैया ने भी मतदान किया और दावा किया कि सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

-राजा भैया ने कहा कि 1993 से ही वह इंडिपेंडेंट चुनाव लड़कर जीत रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि इस बार बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों पर मतदान हुआ है।

zafar

zafar

Next Story