×

राहुल बोले- पीएम तलाश रहे राजनीति का नया तरीका, सपा से गठबंधन होते ही उड़ी उनके चेहरे की हंसी

राहुल गांधी ने कहा- नोटबंदी के नाम पर 500-1000 के नोट को कागज बना दिया। इन 50 घरों के 6 लाख करोड़ वाले लोग बैंक की लाइन में कभी नहीं लगे।

By
Published on: 8 Feb 2017 1:39 PM IST
राहुल बोले- पीएम तलाश रहे राजनीति का नया तरीका, सपा से गठबंधन होते ही उड़ी उनके चेहरे की हंसी
X

हाथरसः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह गठबंधन की आंधी को आगे तक ले जाएंगे। हम युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराएंगे। यूपी में सपा से हाथ मिलते ही मोदी जी के चेहरे से हंसी गायब हो गई है। इसलिए मोदी जी ने राजनीति का नया तरीका निकाला है।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान के सबसे अमीर पचास परिवारों का एक लाख दस हजार करोड़ रुपये कर्जा माफ कर दिया, लेकिन देश के गरीब लोंगो को एक रुपया नहीं दिया। राहुल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए लोन मिलेगा।

यह भी पढ़ें... राहुल ने कहा- मोदी ने किसानों को छोड़ा अकेला, विकास के लिए नहीं दी फूटी कौड़ी

मोदी जी ने सबके अकाउंट में 15 लाख आने का वादा किया था, क्या मिला आपको? देश का 50 प्रतिशत धन 50 परिवारों के पास है, लेकिन वह किसानों का कर्ज माफ करने की बात नहीं करते हैं। नोटबंदी के नाम पर 500-1000 के नोट को कागज बना दिया। इन 50 घरों के 6 लाख करोड़ वाले लोग बैंक की लाइन में कभी नहीं लगे। बैंक से पैसा नहीं मिल रहा है। गरीबों को कर्ज नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें...गंगोह रैली में बोले राहुल गांधी- BJP-RSS क्रोध और तोड़ने की राजनीति करती है, इससे बचें

सपा-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार प्रदेश में आएगी तो वह युवाओं की मदद करेगी और किसानों के बारे में सोचेगी। जहां भी आप देखो हर जिले में कुछ न कुछ यूपी उगाता है, बनाता है। हमारी सरकार आएगी तो कर्ज युवाओं को, किसानों को, छोटे कारोबारियों को दिया जाएगा। हम 1 जिला 1 प्रोडेक्ट ऐसा यूपी बनाना चाहते हैं। हम मेड इन हाथरस के नाम से प्रोडेक्ट का नाम रखेंगे, मेड इन चाइना नहीं। एक दिन आप सब लोग देखेंगे कि मेड इन यूपी भी आएगा।

मोदीजी एक दिन टीवी पर आते हैं और कहते हैं, तुम्हारी जेब में जो पैसा है जो तुमने कमाया है। जो किसान ने अपने खून पैसे से कमाया है, उसे आज रात से मैं खत्म कर रहा हूं। भ्रष्टाचार खत्म करने का नरेंद्र मोदी को ये ही आईडिया मिला। देश की जनता को कह दिया भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है, आप लाइन में लगे रहो। दो आतंकवादी मारे गए जब उनकी जेब से 2 हजार का नोट निकला तो मोदी जी बोले ये आतंकवाद के खिलाफ नहीं था, ये तो कैशलैश के लिए था।

Next Story