×

कांग्रेस के पोस्टर में सोनिया गांधी बनीं 'करण-अर्जुन' की मां, कह रही- मेरे बेटे BJP-BSP को हराएंगे

priyankajoshi
Published on: 25 Jan 2017 2:29 PM IST
कांग्रेस के पोस्टर में सोनिया गांधी बनीं करण-अर्जुन की मां, कह रही- मेरे बेटे BJP-BSP को हराएंगे
X

गोरखपुर: आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस ने बुधवार (25 जनवरी) को एक पोस्टर जारी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जिला महासचिव अनवर हुसैन के घर से यह पोस्टर जारी किया गया।

क्या है पोस्टर में?

-पोस्टर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव साइकिल की सवारी करते हुए दिखाए गए हैं।

-इन दोनों की जोड़ी को 'नंबर वन' करार दिया गया है।

-अखिलेश यादव को 'नेक्स्ट सीएम' तो राहुल गांधी को 'अगला पीएम' बताया गया है।

-वहीं इस पोस्टर में सोनिया गांधी को 'करण-अर्जुन' की मां दिखाया गया है।

-पोस्टर में वह कहती नजर आ रही हैं कि 'मेरे करण-अर्जुन बीजेपी, बीएसपी को हराएंगे।

-बीजेपी के नेताओं को 'तीन टिकट महा विकट' के रूप में दर्शाया गया है।

क्या कहना है कांग्रेस के जिला महासचिव का?

-इस मुद्दे पर कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा, निश्चित ही यह दोनों जोड़ी यूपी की जोड़ी नंबर वन है।

-ये दोनों युवा यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने में सफल होंगेे।

-यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे और तीन टिकट महा विकट को यूपी से भगाने में सफल भी होंगे।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story