×

DM चंद्रकला ने किया ऐलान, शांतिपूर्वक वोटिंग के लिए जिले में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम

चुनावी माहौल में प्रदेश का मिजाज़ भी काफी गरम हो रहा है। आए दिन लड़ाई-दंगे देखने और सुनने को मिलते हैं। इन सब के बीच शहर में शांतिपूर्वक वोटिंग करवाने के लिए डीएम बी चंद्रकला ने कई पुख्ता इंतज़ाम करवाए हैं।

tiwarishalini
Published on: 9 Feb 2017 11:48 AM IST
DM चंद्रकला ने किया ऐलान, शांतिपूर्वक वोटिंग के लिए जिले में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम
X

मेरठ : चुनावी माहौल में प्रदेश का मिजाज भी काफी गरम हो रहा है। आए दिन लड़ाई-दंगे देखने और सुनने को मिलते हैं। इन सब के बीच शहर में शांतिपूर्वक वोटिंग करवाने के लिए डीएम बी चंद्रकला ने कई पुख्ता इंतज़ाम करवाए हैं। डीएम चंद्रकला के मुताबिक मतदान के दिन बाहरी व्यक्तियों का दोबारा प्रवेश वर्जित रहेगा।

दिव्यांगों के लिए ख़ास इंतजाम

-डीएम चंद्रकला बताया कि 75 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग लोगो के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

-विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाये गए पोलिंग एजेंट बूथ के अन्दर ही बैंठेंगे।

-मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी अपने पंडाल आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार लगा सकेंगे।

डीएम चंद्रकला के मुताबिक

-उन्होने बताया कि मतदान के दिन बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

-यदि कोई बाहरी व्यक्ति जनपद की किसी भी विधानसभा का मतदाता नहीं है और उसके बावजूद जनपद में कहीं रूकता है तो भवन स्वामी को अपने सम्बंधित थाने में इसकी सूचना देनी होगी।

पर्दानशी महिलाओं के लिए महिलाकर्मी की तैनाती

-पर्दानशी महिलाओं के 779 बूथों पर एक-एक महिलाकर्मी की तैनाती की जाएगी।

-सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

-मैरिज व कम्युनिटी हाॅल में रूकने वालों की सूची तैयार कराई जा रही है।

-वोटर स्लिप, ईपिक कार्ड व वोटर गाइडेंस बुक का वितरण किया जा चुका है।

-मतदान देने के लिए निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प दिये है। जिसमें कोई पहचान पत्र दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

आरोही क्रम में होगी मतदाता सूची

-मतदान दल के पास आरोही क्रम में मतदाता सूची होगी तथा उनको कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, विभिन्न प्रपत्र व मैडिकल किट आदि दी जाएगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहती हैं डीएम चन्द्रकला ...

प्रत्याशी के साथ उसका एक एजेंट रहने की होगी व्यवस्था

-डीएम बी चन्द्रकला ने बताया कि विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए पोलिंग एजेंट बूथ के अन्दर ही बैंठेंगे।

-उनको मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बूथ के अन्दर पानी की बोतल, सिगरेट,माचिस, गुटखा, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

-प्रत्याशी के साथ उसका एक एजेंट रह सकता हैं।

वीडियोग्राफी की होगी व्यवस्था

-मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने बताया कि मतदान के दिन मॅाक पोल व क्लीयर बटन दबाकर माॅकपोल के डाटा को हटाने की कार्यवाही प्रत्येक दशा में सुबह ही 6.45 तक पूर्ण करा ली जाएगी। इसकी वीडियोंग्राफी भी करायी जाएगी।

-मतदान के दिन सांय पांच बजे के बाद मतदान केन्द्र का गेट बंद कर लाइन में खड़े लोगो में सबसे आखिरी में खड़े मतदाता केा नम्बर एक का टोकन व प्रथम खड़े मतदाता को अंतिम नम्बर का टोकन दिया जाएगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story