×

UP विधानसभा चुनाव: EC ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए विशेष इंतजाम, जानें क्या है खास

चुनाव आयोग के आंकड़े कहते है कि प्रदेश में 6.89 लाख दिव्यांग मतदाता है। जिनमें सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता आजमगढ़ से है। इनकी तादाद तकरीबन 26,771 है। जबकि सबसे कम 629 दिव्यांग मतदाता जनपद बलरामपुर से ताल्लुक रखते है। इन दिव्यांग मतदातों को पोलिंग बूथ तक लाने और उनसे मतदान करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश ने सभी जिलों से जुड़े अधिकारियो को खास निर्देश दिए हैं।

priyankajoshi
Published on: 19 Jan 2017 7:22 PM IST
UP विधानसभा चुनाव: EC ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए विशेष इंतजाम, जानें क्या है खास
X

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग (EC) ने हर आयु वर्ग के मतदातों का लेखा जोखा रखने का काम शुरू कर दिया है। जिससे मतदाताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने यूपी के सभी दिव्यांग मतदाताओं पर भी खास ध्यान दिया है।

चुनाव आयोग के आंकड़े कहते है कि प्रदेश में 6.89 लाख दिव्यांग मतदाता है। जिनमें सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता आजमगढ़ से है। इनकी तादाद तकरीबन 26,771 है। जबकि सबसे कम 629 दिव्यांग मतदाता जनपद बलरामपुर से ताल्लुक रखते है। इन दिव्यांग मतदातों को पोलिंग बूथ तक लाने और उनसे मतदान करवाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश ने सभी जिलों से जुड़े अधिकारियो को खास निर्देश दिए हैं।

दिव्यांगों को नहीं होगी कोई परेशानी

-दिव्यांग बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकेंगे।

-इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं की खास जरूरत के संवेनदशील बने रहने के निर्देश दिए है।

-सभी दिव्यांग मतदाताओं को आयोग की तरफ से विशेष प्रकार के पास जारी किए जाएंगे।

-दिव्यांग अपने मत का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के करें।

-इसके लिए मतदान स्थल भूतल पर बनाने का भी आदेश दिया है।

मिलेगी कई सुविधाएं

-दिव्यांगों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए रैम्प और व्हील चेयर की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।

-मतदान के दिन दिव्यांग मतदातों को मतदान स्थल में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाए।

-दृष्टिहीन और अशक्त मतदाताओं को खास सुविधा देने के लिए आयोग ने मतदान प्रकोष्ठ में एक साथी ले जाने की अनुमति दी है।

-चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथ , मतदेय स्थल के पास दिव्यांग मतदातों के वाहनों के पार्किंग की सुविधा देने का फैसला किया है।

-इससे दिव्यांग मतदाताओ को मतदान केंद्र तक आने में आसानी होगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story