×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निर्वाचन आयोग के CEC नसीम जैदी पहुंचे योजना भवन, राजनीतिक दलों के साथ कर रहे बैठक

चुनाव आयोग की टीम 11.45 बजे जेट की फ्लाइट से लखनऊ आएगी। इस बैठक में डीईसी उमेश सिन्हा, विजय देव, निदेशक वीरेंद्र ओझा, निदेशक प्लानिग निखिल भी शामिल हैं।

By
Published on: 8 Feb 2017 11:03 AM IST
निर्वाचन आयोग के CEC नसीम जैदी पहुंचे योजना भवन, राजनीतिक दलों के साथ कर रहे बैठक
X

लखनऊः भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर यूपी पहुंच गई है। चुनाव आयोग के सीईसी राजनीतिक दलों के साथ योजना भवन में बैठक कर रहे हैं। इसके बाद वह अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इस बैठक में डीईसी उमेश सिन्हा, विजय देव, निदेशक वीरेंद्र ओझा, निदेशक प्लानिग निखिल, एसएसपी और डीजीपी भी उपस्थित हैं।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-आयोग के सीईसी नसीम जैदी 2 बजे से 3.30 बजे तक योजना भवन में स्टेट और नेशनल पार्टियों के साथ बैठक करेंगे।

-3.30 से 4.30 बजे तक विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ नसीम जैदी बैठक करेंगे।

-4.30 से 5 बजे तक चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह के साथ बैठक करेंगे।

-5 से 5.30 बजे तक चुनाव आयोग के सीईओ एडीजीपी के साथ बैठक करेंगे।

-5.30 बजे निर्वाचन आयोग की टीम योजना भवन से होटल ताज के लिए रवाना होगी।



\

Next Story