×

चुनाव आयोग ने कसी कमर, विधानसभा चुनाव करवाने के लिए बनाया मास्टरप्लान

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों का चुनावी जायजा लिया। इस दौरान चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारियो और कप्तान को आचार संहिता से जुड़ी बुकलेट भी जारी कर दी है। आयोग ने चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मास्टरप्लान तैयार कर लिया है।

priyankajoshi
Published on: 13 Jan 2017 8:01 PM IST
चुनाव आयोग ने कसी कमर, विधानसभा चुनाव करवाने के लिए बनाया मास्टरप्लान
X

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों का चुनावी जायजा लिया। इस दौरान चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारियो और कप्तान को आचार संहिता से जुड़ी बुकलेट भी जारी कर दी है। आयोग ने चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मास्टरप्लान तैयार कर लिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की माने तो इस बार सूबे में 14.12 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जिसके लिए पूरे प्रदेश में 1.47 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जिनपर आयोग अपनी नजर रखेगा। ऐसे बूथ जहां पर बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है।

चुनाव आयोग ऐसे करेगा निगरानी

-आचार संहिता के उल्लंघन की रोज की रिपोर्ट की ब्रीफिंग आयोग करेगा।

-ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी आयोग रखेगा।

-वेब कास्टिंग के जरिए पंद्रह हजार संवेदनशील बूथों की निगरानी होगी।

-कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।

-स्टेट सर्विलांस की टीम को एक्टिव रहने के निर्देश दिए।

-चुनाव के मद्देनजर कमीशन ने आईटी एप सुविधा समाधान और सुगम तैयार किया।

-चुनाव से जुड़ी जानकारी रखने के लिए हर थानों की परफॉर्मेंस पर भी आयोग की नजर रहेगी।

पुलिस महकमा भी आया हरकत में

-ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग जनता को जागरूक करने का काम करेगा।

-चुनाव को देखते हुए इलेक्शन कमीशन के साथ साथ पुलिस महकमा भी हरकत में आ चुका है।

-वीडियो कांफ्रेसिंग में मौजूद एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस आम जनता से मिलकर फीडबैक ले रही है। -वहीं सोशल मीडिया पर ऑचार संहिता के उलंघन पर नजर रखने के लिए मोनिटरिंग शुरू हो चुकी है।

-जिन अपराधियो के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट है उन्हें भी गिरफ्तार कर के जेल भेजने का काम शुरू हो चुका है।

-यूपी में चुनाव अच्छे माहौल में हो। इसके लिए पुलिस महकमे की तरफ से अवैध शराब और हथियारों के खिलाफ मुहीम छेड़ी जा चुकी है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story