×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग का निर्देश, 36 अधिकारियों के खिलाफ हो FIR दर्ज

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुज़फ्फरनगर चुनाव अधिकारी द्वारा 36 अधिकारियो के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव में चुनावी ड्यूटी ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने पर जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन दण्डित अधिकारियो में कई जूनियर इंजिनियर, वरिष्ठ शिक्षक और कई सरकारी कर्मचारी भी है।

priyankajoshi
Published on: 9 Feb 2017 6:41 PM IST
UP विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग का निर्देश, 36 अधिकारियों के खिलाफ हो FIR दर्ज
X

मुज़फ्फरनगर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरनगर चुनाव अधिकारी द्वारा 36 अधिकारियों के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव में चुनावी ड्यूटी ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने पर जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन दण्डित अधिकारियों में कई जूनियर इंजीनियर, वरिष्ठ शिक्षक और कई सरकारी कर्मचारी भी हैं।

होगी कानूनी कार्यवाही

-चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 'ट्रेनिंग के दौरान 36 अधिकारी अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।

-उन्होंने कहा, 'चुनावी ड्यूटी की ट्रेनिंग में नहीं आने पर हमने 36 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की हैं।'

-कई अधिकारी जूनियर, इंजिनियर कई क्लर्क और कुछ हैड मास्टर हैं।

-इसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

इस बार ज्यादा फोर्स तैनात

-दिनेश का कहना है कि मुजफ्फरनगर अब बिलकुल भी संवेदनशील नहीं है।

-सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर रह रहे है।

-पूरे मुजफ्फरनगर के लोगों ने तय किया है की पूरा सांप्रदायिक सदभाव बनाकर बिना किसी जोर दबाव के अपनी इच्छा से मतदान करेंगे।

-पिछले चुनाव के हिसाब से इस बार हमें ज्यादा फोर्स मिली है।

-हमारे प्रतिएक बूथ पर पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात रहेगी ।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story