×

बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज

Rishi
Published on: 25 Feb 2017 1:48 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज
X

इलाहाबाद: यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इलाहाबाद के उप-जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर को केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ संबंधित थाने में FIR दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

क्या है आरोप ?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या पर आरोप है कि 23 फरवरी को उन्होंने इलाहाबाद में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में अपना मतदान करते समय अपनी जैकेट में भाजपा का चुनाव चिन्ह लगा रखा था जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, उनकी मतदान की फोटो न्यूजपेपर में सामने आने के बाद उनकी तरफ से यह कार्रवाई के आदेश हुए हैं।

क्या बोले केशव प्रसाद मौर्या ?

इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया और यह सिर्फ गलती से हुआ। वह अपनी जैकेट पर हमेशा कमल का स्टीकर लगाए रहते हैं। 23 फरवरी को वोटिंग के लिए जाते वक्त वह स्टीकर निकालना भूल गए थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story