×

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

किसी और के भरोसे अपने क्षेत्र में अस्पताल और स्कूल बनवाना आसान नहीं है। इसलिये ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना ने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। वंदना ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजनीति में कदम रख दिये हैं।

zafar
Published on: 5 Feb 2017 4:40 PM IST
चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा
X

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

आगरा: एक प्रतिज्ञा है अपने इलाके में स्कूल और अस्पताल का निर्माण करवाना, और दूसरी प्रतिज्ञा है, जब तक सफलता न मिले तब तक शादी न करना। इसलिये परिजनों के विरोध के बावजूद ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। और अब चुनावी दिग्गजों के बीच वह अकेले ही सुबह से रात तक प्रचार में जुटी हुई हैं।

सपना है स्कूल-अस्पताल

-किसी और के भरोसे अपने क्षेत्र में अस्पताल और स्कूल बनवाना आसान नहीं है।

-इसलिये ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना ने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया।

-वंदना ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजनीति में कदम रख दिये हैं।

-परिवार के विरोध के चलते वंदना ने परिजनों को बिना बताये ही नामांकन कर दिया था।

शादी नहीं

-25 वर्षीय स्नातक की छात्रा वंदना सुबह अपनी स्कूटी से क्षेत्र में जन सम्पर्क के लिये निकल पड़ती हैं।

-लड़की होने के कारण उन्हें संबंधियों और गांव वालों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब परिजनों का उन्हें साथ मिल गया है।

-जहां चुनाव में अन्य प्रत्याशी लाखों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं, वहीं वंदना ने अभी तक सिर्फ स्कूटी के पेट्रोल और कुछ लीफलेट छपवाने पर ही पैसे खर्च किये हैं।

-वंदना ने प्रतिज्ञा की है कि जब तक क्षेत्र का विकास नहीं करवा लेतीं, वह शादी नहीं करेंगी, चाहे इसके लिये उन्हें कितने ही साल क्यों न लग जाएं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा

चुनावी समर में कॉलेज की छात्रा, स्कूल और अस्पताल निर्माण तक शादी न करने की प्रतिज्ञा



zafar

zafar

Next Story