×

BJP की बल्ले बल्ले: रीता बहुगुणा के बाद पूर्व IPS लालजी शुक्ला समेत ये नेता भी बने भाजपाई

बीजेपी के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। खास इस वजह से क्योंकि गुरुवार को कांग्रेस की सीनियर लीडर रीता बहुगुणा जोशी और यूपी से रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर लालजी शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया। लालजी शुक्ला ने लखनऊ में विधिवत रूप से बीजेपी ज्वाइन की है। इस मौके पर लालजी शुक्ला ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में देश हित को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ही एक मात्र विकल्प है।

tiwarishalini
Published on: 20 Oct 2016 7:49 PM IST
BJP की बल्ले बल्ले: रीता बहुगुणा के बाद पूर्व IPS लालजी शुक्ला समेत ये नेता भी बने भाजपाई
X

bjp-01

लखनऊ : बीजेपी के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। खास इस वजह से क्योंकि गुरुवार को कांग्रेस की सीनियर लीडर रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसमें यूपी से रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर लालजी शुक्ला भी हैं। लालजी शुक्ला समेत अन्य सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने लखनऊ में विधिवत रूप से बीजेपी ज्वाइन की है। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सभी को बीजेपी की सदस्‍यता दि‍लाई। इस मौके पर लालजी शुक्ला ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में देश हित को मद्देनज़र रखते हुए बीजेपी ही एक मात्र विकल्प है।

यह भी पढ़ें ... रीता बहुगुणा ने मिलाया कमल से हाथ, कहा- राहुल ने पार्टी को डुबोया, पीके को ठेके पर दे दी कांग्रेस

कौन हैं लालजी शुक्ला ?

-लालजी शुक्ला मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं।

-लालजी शुक्ला एसपी जौनपुर, बलिया, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, एसएसपी इलाहाबाद और पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

-1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर लालजी शुक्ला जून 2015 में रिटायर्ड हुए।

अगली स्लाइड में जानें और किन नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी

क्यों ज्वाइन की बीजेपी ?

-लालजी शुक्ला का कहना हैं कि राष्ट्रहित और संस्कृति खतरे में है।

-ऐसे में एकता स्थापित करना सब से बड़ी चुनौती है।

-गाय, गंगा, गीता और गायत्री में उनकी निष्ठा है।

-लालजी शुक्ला ने कहा कि समाज में विघटनकारी शक्तियां काम कर रही हैं।

-वह उनके खिलाफ काम करेंगे।

-देशहित को सर्वोपरि मानते हुए लालजी शुक्ला ने कहा कि समाज में एकता स्थापित करना उनका मकसद है।

-इसी इरादे से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है।

ये हुए बीजेपी में शामिल

-सपा के पूर्व एमएलए लल्ला भैया

-सीतापुर की रहने वाली सपा के महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नलिनी शुक्ला

-गाजीपुर से निर्दलीय एमएलसी विनोद सिंह उर्फ चंचल

-पीलीभीत के समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा

-महराजगंज के सिसवा से पूर्व एमएलए अवनींद्र नाथ दुबे

-सीतापुर से पूर्व सपा एमएलसी राकेश सिंह

-गोंडा के कर्नेलगंज से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ममता सिंह

-सपा व्यापारी महासभा के राष्ट्रीय सचिव चंद्रकांत पांडे

-बसपा के फर्रूखाबाद से पूर्व प्रत्याशी मोहन अग्रवाल

-फर्रूखाबाद से ही पूर्व प्रत्याशी महावीार सिंह

-कांग्रेस के फर्रूखाबाद के पूर्व प्रत्याशी संजीव मिश्रा

-फैजाबाद के सपा नेता गिरीश पांडये और दयाशंकर मिश्र

-आगरा से सपा नेता भूपेंद्र उर्फ गोलू

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

bjp

bjp-02

bjp-03

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story