×

तिलहर सीट: जितिन प्रसाद को राहत, विद्रोही दावेदारों ने साझा किया गठबंधन का मंच

नामांकन से पहले जितिन प्रसाद की इस सभा में नगर सीट से सपा प्रत्याशी तनवीर खान भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। हालांकि, तिलहर से सपा का टिकट कटने के बाद कादिर खान नाराज थे, लेकिन उन्होंने भी जितिन के साथ मंच साझा किया।

zafar
Published on: 27 Jan 2017 9:57 AM GMT
तिलहर सीट: जितिन प्रसाद को राहत, विद्रोही दावेदारों ने साझा किया गठबंधन का मंच
X

जितिन को मिला नाराज दावेदारों का साथ, BJP और BSP पर लगाए जनविरोधी होने के आरोप

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी और बीएसपी को जनविरोधी पार्टियां बताया है। जितिन प्रसाद ने एक सभा में कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी करके लोगों को मरने पर मजबूर कर दिया, तो बीएसपी दागी लोगों को फूल-मालाएं पहना रही है। तिलहर सीट से नामांकन के पहले आयोजित इस सभा में टिकट से वंचित सपा के दावेदार कादिर खान भी मौजूद थे।

मिला समर्थन

-सपा के साथ गठबंधन के बाद शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है।

-इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद गठबंधन के प्रत्याशी हैं।

-नामांकन से पहले जितिन प्रसाद की इस सभा में नगर सीट से सपा प्रत्याशी तनवीर खान भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

-हालांकि, तिलहर से सपा का टिकट कटने के बाद कादिर खान नाराज थे, लेकिन उन्होंने भी जितिन के साथ मंच साझा किया।

-इससे पहले कादिर खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करा दिया था।

बीजेपी-बीएसपी पर हमला

-जितिन ने कहा कि बीजेपी ने देश को पीछे धकेल दिया है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

-उन्होंने यह भी कहा कि मायावती गुंडागर्दी खत्म करने की बात करती है और गुंडों को ही सम्मानित भी करती हैं।

-बता दें कि जितिन प्रसाद यूपीए सरकार मे केंद्रीय मंत्री रहे चुके हैं।

-मंत्री रहते हुए भी वह शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट नही जितवा पाए थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

जितिन को मिला नाराज दावेदारों का साथ, BJP और BSP पर लगाए जनविरोधी होने के आरोप

जितिन को मिला नाराज दावेदारों का साथ, BJP और BSP पर लगाए जनविरोधी होने के आरोप

zafar

zafar

Next Story