×

वाराणसी से मोदी के विरुद्ध चंद्रशेखर रावण सबसे उपयुक्त उम्मीदवार

डा॰ गिरीश ने कहाकि यदि  रावण वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो भाकपा उनका पुरजोर समर्थन करेगी। यदि वे भाकपा के टिकिट पर चुनाव लड़ना चाहेंगे तो पार्टी उन्हें यह मौका अवश्य देगी।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 31 March 2019 6:38 PM IST
वाराणसी से मोदी के विरुद्ध चंद्रशेखर रावण सबसे उपयुक्त उम्मीदवार
X

लखनऊ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल ने विपक्षी दलों से अनुरोध किया कि वे वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण को संयुक्त प्रत्याशी बनायें।

एक प्रेस बयान में भाकपा के राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने कहाकि चंद्रशेखर भी कामरेड कन्हैया कुमार की तरह फासीवादी, सांप्रदायिक, मनुवादी और कारपोरेट ताकतों के खिलाफ प्रतिरोध की सशक्त आवाज बन कर उभरे हैं। मोदी के ढकोसले को उजागर करने को वे वाराणसी में वे सबसे उचित प्रत्याशी हो सकते हैं।

डा॰ गिरीश ने कहाकि यदि रावण वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो भाकपा उनका पुरजोर समर्थन करेगी। यदि वे भाकपा के टिकिट पर चुनाव लड़ना चाहेंगे तो पार्टी उन्हें यह मौका अवश्य देगी।



Shreedhar Agnihotri

Shreedhar Agnihotri

Next Story