×

राजनाथ सिंह का तंज, कहा- बैसाखी ही पकड़नी है तो मजबूत पकड़ें, टूटी तो चोट खा जाएंगे

aman
By aman
Published on: 14 Feb 2017 8:46 PM IST
राजनाथ सिंह का तंज, कहा- बैसाखी ही पकड़नी है तो मजबूत पकड़ें, टूटी तो चोट खा जाएंगे
X

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार (14 फरवरी) को राजधानी में थे। वे यहां रीता बहुगुणा जोशी के लिए चुनाव प्रचार में आए थे। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'आने वाले 5-7 सालों में लखनऊ की जनता को जाम से निजात मिलेगी। हम इसके लिए काम कर रहे हैं।'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सांसद चुने जाने के बाद पहली बार जनता से मिलना हो रहा। आपके सहयोग और आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं। मैं जनता से वादा नहीं करता, काम करता हूं। यदि देश और प्रदेश के नेताओं ने वादे पूरे किए होते तो ये हाल ना होता।'

बहन रीता के लिए आपके बीच आया हूं

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, कि 'नेताओं की कथनी- करनी की वजह से लोगों के मन में अविश्वास आ जाता है। आज मैं बहन रीता के लिए आपके बीच आया हूं। रीताजी ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ते हुए भी कभी मर्यादा नहीं तोड़ी। इन्होंने स्वस्थ राजनीति में मर्यादा का ध्यान रखा। मेरी जनता से अपील है कि रीताजी को वोट देकर विजयी बनाएं। प्रदेश में अभी बीजेपी की हवा चल रही है।'

राज्य में बीजेपी सरकार जरूरी

गृहमंत्री ने कहा, '2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी। मैं इसका श्रेय प्रदेश की जनता को देता हूं।' उन्होंने कहा, मैं भी यहां बीजेपी सरकार न होने के कारण अधिक सहयोग नहीं कर पाता हूं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा राजनाथ सिंह ने ...

विकास पर राजनीति बंद हो

राजनाथ सिंह बोले, 'विकास पर राजनीति बंद होनी चाहिए। यूपी के विकास में भारत सरकार का बड़ा सहयोग रहा है। मैं दिल की तसल्ली के लिए काम करता हूं दिखावा नहीं करता। सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। मुलायम जिंदगी भर कांग्रेस के खिलाफ लड़े, लेकिन बेटे ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।'

बैशाखी ही पकड़ो तो मजबूत

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर राजनाथ ने तंज कसते हुए कहा, 'बैसाखी ही पकड़नी है तो मजबूत पकड़ें, टूटी तो चोट खा जाएंगे। कांग्रेस के नेता खाट सभा कर रहे थे। खाट पकड़ने वाली पार्टी चुनाव क्या लड़ेगी।'

जारी...

साइकिल को मुलायम ने पहले ही पंचर किया

उन्होंने कहा, कि जिस साइकिल पर कांग्रेस बैठी है, उसे मुलायम ने पहले ही पंचर कर दिया है। अब देखना है कि ये गठबंधन कितनी दूरी तय कर पाएगी।

बीजेपी की सरकार पर कभी नहीं लगे आरोप

राजनाथ सिंह ने कहा, 'सार्वजानिक सभाओं में मैं झूठ नहीं बोलता। केंद्र सरकार का ढाई साल का समय गुजर चुका है। इससे पहले भी अटलजी की सरकार रही थी। इन दोनों सरकारों पर कभी भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं। जबकि तमाम पार्टियों और नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच हुई, बीजेपी की सरकार पर कभी ऐसे आरोप नहीं लगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story