×

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही देश की राजनीतिक दिशा और दशा तय करता है, और उसे यह फिर साबित करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बने ढाई साल हो गए, राजनीतिक विरोध करने वाले भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते।

zafar
Published on: 6 Feb 2017 5:51 PM IST
राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे
X

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

फिरोजाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सपा और कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने चुनाव से 4 महीने पहले खाट पकड़ ली थी, सपा ने उससे गठबंधन कर लिया। राजनाथ सिंह ने भाजपा का प्रचार करते हुए विपक्षी दलों को चुनौती दी कि वे केंद्र सरकार या बीजेपी पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप साबित करें।

-फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी ने ही पार्टी को केंद्र में सत्ता दी है, तो जनता अब यहां भी सरकार बनाये।

-गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही देश की राजनीतिक दिशा और दशा तय करता है, और उसे यह फिर साबित करना है।

-उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बने ढाई साल हो गए, राजनीतिक विरोध करने वाले भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है।

आतंक को मुंहतोड़ जवाब

-केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकवादियों के हौसले पस्त कर दिये।

-गृहमंत्री ने कहा कि हमने सारी दुनिया को संदेश दे दिया कि अब भारत को आंख दिखाने की जुर्रत कोई नहीं कर सकता।

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने सार्क में जाने के लिये राज्य मंत्री से कहा था कि जाइये और जो बोलना हो बोल कर आइये।

-उन्होंने कहा कि जब आतंकियों ने पाकिस्तान में मेरे आगमन को चुनौती दी, तो मैं वहां खुद गया और पाकिस्तान की जमीन पर खड़े होकर पाकिस्तान को बेनकाब किया ।

-राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद मुलायम सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस का जिंदगी भर विरोध किया था।

-राजनाथ सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगले 10 वर्षो में भारत विश्व की आर्थिक राजधानी बन जाएगा।

मथुरा में सभा

-मथुरा में एक सभा में गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ होंगे, गुंडाराज खत्म होगा।

-प्रदेश की सत्ता केवल एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है और भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद गहरी हो चुकी हैं।

-राजनाथ सिंह ने आंकड़े देते हुए कहा कि प्रदेश में एक साल के अंदर डकैती की 260, लूट की4096, हत्या की 4607 और दंगे 7 हजार से ज्यादा हुए हैं।

-राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए धान की सरकारी मूल्य पर खरीद कराई थी और भीगा हुआ धान खरीदा था।

-उन्होंने कहा कि मैं भी आलू किसान रहा हूं। मैं एलान कर रहा हूं कि हमारी सरकार बनी तो तीन महीने में फसली ऋण माफ कर देंगे।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

आगे स्लाइड्स में मथुरा की जनसभा के फोटोज...

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

राजनाथ ने कहा- विरोधी भी नहीं लगा सके केंद्र सरकार पर दाग का आरोप, विश्व में आगे

zafar

zafar

Next Story