×

विधानसभा चुनाव: गांव में विकास न होने पर लोग नहीं डाल रहे वोट

sujeetkumar
Published on: 11 Feb 2017 11:49 AM IST
विधानसभा चुनाव: गांव में विकास न होने पर लोग नहीं डाल रहे वोट
X

फ़िरोज़ाबाद/मथुरा: दोंनो जिलों के कुछ गांवों में विकास नहीं होने के कारण मतदाता आज वोट का बहिष्कार कर रहे है। फ़िरोज़ाबाद के गांव नगला कोठी में 750 वोटर्स है, लेकिन उन लोगों ने वोट नहीं डाला है। वहीं मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र के सुरीर के मजरा गांव भगत नगरिया में भी लोगों ने वोट नहीं डाला है। दोनों गांवों के लोगों का कहना है, कि विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है।

ग्रामीणों को जब उप जिला अधिकारी समझाने आए तो ग्रामीणों ने नारेबाजी की और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। ग्रामीण का कहना है, कि गांव में काफी समय से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जिससे वहां के लोग काफी नाराज है। इसलिए गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।

उप जिलाधिकारी के मुताबिक

प्रेम चंद यादव उप जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद ने बताया कि ये लोग वोट डालने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनका तरीका गलत है।

ग्रामीण महिला के मुताबिक

यहां पर न तो नाले है, और न ही सड़के। इसलिए हम वोट नहीं डालेंगे।

प्रसाशनिक अफसर लोंगो समझाने में जुटे

नगला कोठी में बूथ संख्या 244 पर ग्रामीणों ने मतदान वहिष्कार किया है। ग्रामीणों की कहना है, कि गांव में विकास नहीं तो वोट भी नहीं, 350 वोटरों ने वोट नहीं डाला है। मौके पर सीओ और प्रसाशनिक अफसर लोंगो समझाने में जुटे है। हाथरस के सादाबाद विधान सभा क्षेत्र गांव गढ़ी हर्बल में भी विकास कार्य को लेकर लोगों ने वाट नहीं डाले है।

शिकोहाबाद विधानसभा के गांव मदन पुर करका के लोगों ने भी चुनाव का बहिस्कार किया है। उनका कहना है कि, गांव में सड़क नहीं तो वोट भी नहीं देंगे। जिसके बाद बूथ संख्या 350 पर अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों समझाने में जुटे हैं।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story