TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनोज सिन्हा बोले- बुलेट ट्रेन की तरह UP में मेट्रो भी BJP ही चलाएगी, सपा के बस की बात नहीं

aman
By aman
Published on: 1 March 2017 1:20 PM IST
मनोज सिन्हा बोले- बुलेट ट्रेन की तरह UP में मेट्रो भी BJP ही चलाएगी, सपा के बस की बात नहीं
X

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बुधवार (1 मार्च) को काशी में हैं। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे।

मनोज सिन्हा ने कहा, हमारी सरकार सिर्फ बातें नहीं, काम करती है। जिसका प्रमाण हैं DLW के विस्तार और रेलवे के लिए खुद प्रधानमंत्री का लगाव।

प्रदेश के अपराध का ग्राफ सबके सामने है

यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा, 'प्रदेश में अपराध का ग्राफ सबके सामने है। इनकी सरकार पहले भी गंगा पर पुल बनाने का सपना दिखा चुकी है। अब यूपी की जनता को मेट्रो का सपना दिखा रही है।' वहीं लालू के काशी में क्योटो खोजने के और गाजीपुर में रहने के बयान पर मनोज सिन्हा ने उनकी भी खिंचाई की।

13 साल में भी नहीं बना गंगा पर पुल

यूपी की सत्ताधारी सरकार पर कटाक्ष करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा, 'जो लोग विकास और काम का दावा कर रहे हैं वो बताएं उन्होंने क्या काम किया? 13 साल पहले मुलायम सिंह यादव ने जो गंगा पर पुल बनाने का दावा किया था वो फेल हो गया।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें विभिन्न मुद्दों पर और क्या कहा मनोज सिन्हा ने ...

अखिलेश के मन में 'मंत्र' की तरह बसते हैं गायत्री

रेल राज्य मंत्री ने कहा, 'यूपी में बलात्कार के आरोपी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं किया जाता है। सभी को मालूम है गायत्री प्रजापति मामले में एफआईआर नहीं लिखी गई क्योंकि अखिलेश यादव के मन में गायत्री प्रजापति 'मंत्र' की तरह बसते हैं।

मेट्रो का सपना भी बीजेपी ही पूरी करेगी

मनोज सिन्हा ने अखिलेश के मेट्रो प्रोजक्ट पर निशाना साधते हुए कहा, 'अब यहां की जनता को सपना दिखाया जा है मेट्रो का। मेट्रो का काम तब ही पूरा हो सकता है जब बीजेपी सरकार आएगी। क्योंकि बुलेट ट्रेन का काम हम लोगों ने ही शुरू कराया है परिणाम जल्द ही आप के सामने होगा।'

लालू पर निशाना

मनोज सिन्हा ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि 'ये काशी में क्योटो खोजने आए हैं, जबकि उनके लालटेन में तेल खत्म हो गया है। इसलिए लालू को क्योटो दिखाई नहीं दे रहा।'

जारी ...

DLW को लेकर पीएम खुद सजग

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मनोज सिन्हा ने कहा, कि 'प्रधानमंत्री ने खुद DLW के विस्तार के लिए शिलान्यास किया। सरकार में आते ही DLW में इलेक्ट्रिक लोको बनाने की क्षमता भी विस्तारित की गई।'

बसपा ने दिया दागियों को टिकट

दागियों को टिकट देने की बात पर बीजेपी नेता ने कहा, 'ये काम बसपा ने किया है। उसने मुख़्तार अंसारी को टिकट दिया, इससे बसपा का बंटाधार हो गया है। उन्होंने कहा, सैय्यदराजा से प्रत्याशी सुशील सिंह के बारे में उन्होंने कहा, वो दागी नहीं हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story