यूपी में रैलियों का दौरः अलीगढ़ में पीएम मोदी तो कानपुर में राहुल-अखिलेश करंगे जनसभा

इसी क्रम में पीएम मोदी रविवार को यूपी के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। तो वहीं राहुल गांधी सीएम अखिलेश के साथ कानपुर रैली करने वाले हैं।

By
Published on: 5 Feb 2017 3:54 AM GMT
यूपी में रैलियों का दौरः अलीगढ़ में पीएम मोदी तो कानपुर में राहुल-अखिलेश करंगे जनसभा
X

लखनऊः यूपी में अब चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और बीजेपी अब जनता के बीच अपने अपने दांव आजमा रहीं है। इसी क्रम में पीएम मोदी रविवार को यूपी के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। तो वहीं राहुल गांधी सीएम अखिलेश के साथ कानपुर रैली करने वाले हैं।

पीएम मोदी का मिनट-टू मिनट प्रोग्राम

-बता दें कि पीएम मोदी दोपहर एक बजे नई दिल्ली से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

-मोदी 1.50 बजे अलीगढ़ पहुंचेगे, नुमाइश ग्राउंड के हैलीपैड से 1.55 बजे रैली स्थल पर जाएंगे।

-पीएम मोदी दो से तीन बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ेें...मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का नया मतलब, S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती

-पीएम मोदी 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

-यहां की अतरौली विधानसभा सीट कल्याण सिंह का गढ़ माना जाता है।

-इसबार यहां से उनके पौत्र संदीव सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

अखिलेश-राहुल का प्रोग्राम

-वहीं अखिलेश और राहुल तीसरी बार एक साथ कानपुर में नजर आने वाले हैं।

-इससे पहले वह लखनऊ और आगरा में एक साथ रोड शो कर चुके हैं।

-कानपुर आने से पहले राहुल सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ेें...SCAM पर अखिलेश का मोदी पर पलटवार, बोले- A और M से जिनके नाम, उनसे देश को बचाना है

-राहुल और अखिलेश कानपुर 1.30 बजे अलग अलग विमानों से पहुंचेंगे।

-पुलिस लाइन से दोनों नेता एक साथ जनसभा स्थल जाएंगे।

-शाम 6.30 बजे राहुल-अखिलेश वापस लखनऊ जाएंगे।

Next Story