TRENDING TAGS :
चौथा चरण: सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों वाले जिले में कम पड़े वोट, देर से निकले वोटर
जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुबह धीमे मतदान के बाद शाम होते होते मतदान में तेजी आई। बारह विधानसभा क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शान्तिपूर्ण रहा।
इलाहाबाद: चौथे चरण के जिस जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, वह इलाहाबाद है। गुरुवार को इलाहाबाद के 12 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गये। जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक़ जिले में इस बार 55.38 फीसद मतदान हुआ जो पिछली बार के 55.05 प्रतिशत से मामूली सा ज्यादा है।
युवा रहे आगे
-इलाहाबाद में गुरुवार को हुए मतदान में युवा वोटरों ने बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-अल्पसंख्यक मतदाताओं में भ्रम के चलते अल्पसंख्यक बहुल आबादी में कम मतदान माना जा रहा है।
-माना जा रहा है कि इसका लाभ भाजपा को मिलेगा।
-पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना खाता नहीं खोल सकी थी।
-जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुबह धीमे मतदान के बाद शाम होते होते मतदान में तेजी आई।
-बारह विधानसभा क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शान्तिपूर्ण रहा।