×

भदोही रैली में मायावती ने अखिलेश का PM मोदी से जोड़ा नया रिश्ता, जानें क्या?

aman
By aman
Published on: 2 March 2017 2:25 PM IST
भदोही रैली में मायावती ने अखिलेश का PM मोदी से जोड़ा नया रिश्ता, जानें क्या?
X

चंदौली/भदोही: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भदोही में चुनावी सभा में सीएम अखिलेश यादव, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच नया रिश्ता जोड़ दिया। मायावती ने कहा कि 'अमित शाह और नरेंद्र मोदी गुरू-चेले हैं। इसीलिए दोनों की तस्वीर एक साथ होती है। पोस्टर में बाकी की तस्वीर नीचे हुआ करती है।'

माया बोलीं नरेंद्र मोदी, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पुराने दोस्त हैं। दोनों में गुपचुप बात भी होती है। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि 'इस लिहाज से सपा का बबुआ पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का क्या लगा? इसका जवाब भी उन्होंने खुद ही देते हुए कहा, कि सपा का बबुआ दोनों का भतीजा लगा।'

वहीं इसे पहले मायावती ने चंदौली में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, 'भीड़ और भीड़ का जोश देखकर लग रहा है कि इस बार प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। बसपा चंदौली की सभी सीटें जीतने वाली है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा मायावती ने ...

बोनस लेने का पीएम का सपना टूटेगा

इसके बाद बसपा सुप्रीमो पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गईं। मायावती ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) औए उसके पीएम हवा-हवाई बातें करते हैं। इनके खोखले दावे से देशवासी परेशान हैं। बोनस लेने का पीएम का सपना टूटेगा। बसपा की भारी बोनस के साथ सरकार बनेगी।'

झमाझम पड़े हैं वोट

माया बोलीं, 'पहले के पांचों चरणों में झमाझम वोट पड़े हैं। इससे लगता है लोगों ने प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।' इस दौरान माया ने जनसभा में मौजूद लोगों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है।

जारी ...

आप चुनें, आपको कैसी सरकार चाहिए

माया ने कहा, 'सपा और बीजेपी ने विकास का कोई काम नहीं किया। इसलिए प्रदेश की जनता उनसे नाराज है। बीजेपी को भी ये बात पता है इसलिए उसने अभी तक सीएम का कोई चेहरा पेश नहीं किया। जबकि सपा के सीएम पद का चेहरा दागी है। सपा राज में जमीनों पर कब्जे हुए, यूपी में जंगलराज है। इसी चुनाव में लोगों को फैसला लेना होगा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।'

मीडिया पर बेदर्दी से खर्च किए

चंदौली माया ने कहा, 'सपा ने करोड़ों रुपए बेदर्दी से मीडिया में खर्च किए गए। यही पैसा लोगों की भलाई और विकास कार्यों में खर्च हो सकता था।' उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जो काम किए उसकी शुरुआत बसपा सरकार ने ही की थी। सपा सरकार उन्हीं योजनाओं का नाम बदलकर काम कर रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story