TRENDING TAGS :
मायावती ने कहा- इलाहाबाद में पूर्व सांसद अतीक अहमद की गुंडई सपा के मुंह पर तमाचा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने सपा सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि एक तरफ सीएम अखिलेश यादव यूपी-100 के जरिए 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचाने की व्यवस्था का प्रचार कर रहे हैं।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने सपा सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि एक तरफ सीएम अखिलेश यादव यूपी-100 के जरिए 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचाने की व्यवस्था का प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर इलाहाबाद में एक प्रमुख सपा नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की दबंगई और गुंडई के काले कारनामें सपा सरकार के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रहे हैं।
मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसी स्थिति में यदि सरकार के मुखिया में थोड़ी भी हिम्मत है तो वह पुलिस व्यवस्था को हाई-फाई बनाने की नाटकबाजी के साथ अपनी पार्टी के गुंडों, बदमाशों, माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजें। जिससे जनता को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश का तंज, कहा- हमारी बुआ ने BJP के दो बड़े नेताओं को ठोक-ठोक कर भेजा था जेल
राजनीतिक स्वार्थ के लिए पुलिस का इस्तेमाल
-मायावती ने कहा कि सपा सरकार ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पुलिस प्रशासन को जातिवादी और निष्प्रभावी बनाया।
-उन्होंने कहा कि जब सरकारी संरक्षण में ही हर तरफ अराजकता और जंगलराज है तो भला यूपी-100 का लाभ जनता को कैसे मिले।
-जब से प्रदेश में सपा सरकार बनी है तब से यहां गुंडों, बदमाशों, अराजक और भ्रष्ट तत्वों का जंगलराज हो गया है।
-सरकार के मिलीभगत के कारण मुजफ्फरनगर दंगा, दादरी और मथुरा कांड हुआ।
-सपा के नेताओं की गुंडई और दबंगई के काले कारनामों से अखबारों के पन्ने भरे पड़े रहते हैं।
यह भी पढ़ें ... सीएम अखिलेश ने कहा- BJP ने यूपी के साथ किया धोखा, बुंदेलखंड भेजी थी पानी की खाली ट्रेन
बबुआ ब्राॅडकास्टिंग काॅरपोरेशन के कार्यक्रम में घिसी-पिटी बातें
-बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘‘बीबीसी अर्थात बबुआ ब्राॅडकास्टिंग कारपोरेशन’’ के कार्यक्रम में बबुआ सीएम ने फिर से घिसी-पिटी बातें दोहराईं।
-मुस्लिम समाज के लोग सपा से सावधान रहें।
-चुनाव के नजदीक कुछ ‘‘घोषणाएं और शिलान्यास’’ चुनावी हथकंडे होते हैं।
शिवपाल ने कहा- अतीक अहमद दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई
बता दें, कि कानपुर कैंट विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ इलाहाबाद के नैनी में डीम्ड यूनिवर्सिटी शियाट्स में घुसकर मारपीट, धमकी, गालीगलौज, लूट, अपहरण की कोशिश और दहशत फैलाने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि मामले में अगर अतीक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।