×

माया ने कहा- चुनावी हथकंडा है BJP का रामायण संग्रहालय और SP का रामलीला थीम पार्क

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और सपा पर धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में केंद्र सरकार 'रामायण संग्रहालय' और सपा सरकार को 'रामलीला थीम पार्क' बनाने की याद आई है। मायावती ने इन फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बजट के अभाव में सरकार के ऐसे फैसले मात्र कागजी घोषणाएं बनकर नहीं रह जाएंगे ?

tiwarishalini
Published on: 17 Oct 2016 7:15 PM IST
माया ने कहा- चुनावी हथकंडा है BJP का रामायण संग्रहालय और SP का रामलीला थीम पार्क
X

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और सपा पर धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में केंद्र सरकार 'रामायण संग्रहालय' और सपा सरकार को 'रामलीला थीम पार्क' बनाने की याद आई है। मायावती ने इन फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बजट के अभाव में सरकार के ऐसे फैसले मात्र कागजी घोषणाएं बनकर नहीं रह जाएंगे ?

चुनाव पास आते ही आई विकास की याद

बसपा मुखिया ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अयोध्या को पर्यटन के लिहाज से विकसित करना अच्छी बात है, लेकिन अब जबकि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जल्द घोषित होने वाली है। इसलिए मोदी सरकार को अयोध्या में 'रामायण संग्रहालय' और सपा सरकार को अयोध्या के रामलीला केंद्र में 'थीम पार्क' बनाने की याद आई है।

यह भी पढ़ें ... PHOTOS: बसपा भाईचारा सम्मलेन में मंच पर बैठने को लेकर आपस में भिड़े कार्यकर्ता

सपा-बीजेपी की नीयत में खोट

-मायावती ने इसे धर्म को राजनीतिक और चुनावी लाभ से जोड़ने का प्रयास करार देते हुए इसकी निंदा की है।

-उन्होंने कहा कि अगर सपा और बीजेपी की सरकारों की नीयत सही और साफ होती तो यह काम काफी पहले ही शुरू करवाया जा सकता था।

यह भी पढ़ें ... किरनमय नंदा बोले- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं, अखिलेश होंगे CM का चेहरा

अयोध्या का विवादित स्थल ना हो प्रभावित

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दोनों ही सरकारों को यह ध्यान देना होगा कि ऐसे निर्माणों के मामले में अयोध्या के विवादित रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद परिसर की भूमि प्रभावित नहीं हो, क्योंकि इसके मालिकाना हक के मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

यह भी पढ़ें ... मायावती नहीं @parihoonmain , एक दिन बनूंगी LONDON की रानी

जनता के आंखों में धूल झोंकने की कोशिश

-मायावती ने कहा कि सपा सरकार के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्री भी आए दिन आधे-अधूरी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं।

-घोषणाएं चुनाव को ध्यान में रखकर लोगों को बरगलाने और उनकी आंखों में धूल झोंकने के लिए की जा रही हैं, जो हमेशा अनुचित है।

यह भी पढ़ें ... कोई बहन जी के पैरों पर हुआ दंडवत तो कोई झलक पाने को खंभे पर चढ़ा

सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जुटी बीजेपी और सपा

-मायावती ने कहा कि सरकारों को विकास के कामों की याद केवल चुनाव के समय ही नहीं आनी चाहिए।

-मदरसा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने और गरीबों को सस्ते आवास देने संबंधी फैसला काफी देर से लिया गया है।

-इस प्रकार के फैसले चुनावी लाभ को ध्यान में रखकर आपाधापी में लिए जाते हैं।

-उनका लाभ लोगों को सही से नहीं मिल पाता है।

-ऐसी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में सपा और बीजेपी दोनों ही लगी हुई हैं।

-पूर्व में कांग्रेस पार्टी की सरकारें भी ऐसा ही काम करती रही हैं।

-आम जनता को इस प्रकार के बहकावे में ना आकर काफी सावधान रहने की जरुरत है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story