TRENDING TAGS :
मायावती ने किया पहले चरण की वोटिंग में जीत का दावा, कहा- नंबर 1 पर रहेगी BSP
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पश्चिमी यूपी के लोगों से वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में बसपा ही नंबर एक पर रहेगी। बता दें कि शनिवार (11 फरवरी) को पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें 839 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें...मायावती ने किया जनता से वादा, उनकी सरकार आई तो नहीं होगा कहीं से कोई पलायन
और क्या बोेंली मायावती ?
-सपा-कांग्रेस गठबंधन की जोड़ी के 10 सूत्रीय कार्यक्रम पर मायावती ने कहा कि जनता अब खोखली बातों में विश्वास नहीं करेगी।
-जनता बीएसपी को ही अपना वोट देकर सरकार बनाएगी। वहीं, बीजेपी का भी चाल-चरित्र और चेहरा जनता समझ चुकी है।
-बीजेपी की बातों का लोगों पर असर पड़ने वाला नहीं है। 37 साल के कार्यकाल को जनता आजमा चुकी है।
-बीजेपी और सपा को भी जनता देख चुकी है। बीजेपी ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए।
-उनकी पार्टी न खोखली बातें करती है और न ही जुमलेबाजी। यूपी में बीएसपी की जबरदस्त लहर है।
-बीएसपी की जनसभाओं में भारी भीड़ देखने को मिली। यूपी की जनता बीएसपी की ही सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़ें...मायावाती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया छलावा, कहा- मीडिया है पूरी तरह मैनेज