×

मायावती का ऐलान- UP में पांचवीं बार बनेगी BSP की सरकार, हमारे लिए पड़ रहे झमाझम वोट

aman
By aman
Published on: 11 Feb 2017 9:47 PM IST
मायावती का ऐलान- UP में पांचवीं बार बनेगी BSP की सरकार, हमारे लिए पड़ रहे झमाझम वोट
X

सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'प्रदेश में पांचवीं बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार बनने पर सांझ ढलने के बाद भी महिलाएं और युवतियां घर से बाहर निकल सकेंगी। महिलाओं और लड़कियों के साथ ज्यादती करने वालों की जगह जेल होगी।'

मायावती ने आगे कहा, बसपा की सरकार बनने पर माफिया, गुंडे और अन्य अपराधियों की जगह वहीं होगी, जो बसपा की सरकार में होती है। यानि सभी तरह के छोटे-बड़े अपराधी जेल में होंगे।'

'हमारी योजनाओं को दिया अपना नाम'

विधानसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने केंद्र की बीजेपी और प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती बोलीं, 'जिन वायदों के साथ बीजेपी केंद्र में आई थी, उनमें से चौथाई वायदे भी उसने पूरे नहीं किए। प्रदेश की सपा सरकार ने भी पूर्व की बसपा सरकार सरकार की योजनाओं को अपना नाम देकर काम किया है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

2007 वाला इतिहास दोहराएंगे

मायावती ने दावा किया कि 'प्रदेश में पांचवीं बार बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ओपिनियन पोल, सर्वे और मीडिया रिपोर्ट में बसपा को तीसरे नंबर की पार्टी करार दिया जा रहा है। लेकिन जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तो ये सभी सर्वे फेल साबित होंगे। प्रदेश में बसपा नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी। फिर से 2007 वाला इतिहास दोहराया जाएगा।' उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में बसपा को झमाझम वोट पड़ रहा है।

गुंडाराज, माफियाराज ख़त्म करेंगे

कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में फैले गुंडाराज, माफियाराज को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। माफियाओं, गुंडों और छोटे-बड़े सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा। सपा सरकार में जिन बेकसूरों को जेल में भेजा गया है, अभियान चलाकर उन लोगों को जेल से बाहर निकालने का काम किया जाएगा।

जारी ...

देंगे बेहतर मध्याह्न भोजन

मायावती ने ये भी कहा कि 'अभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को घटिया स्तर का मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है, जबकि बसपा की सरकार आने पर बच्चों को भोजन के स्थान पर दूध, बिस्कुट, अंडा और चना के साथ-साथ क्वालिटी वाले खाद्य पदार्थ दिए जाएंगे।'

पति वाली जगह पर मिलेगी तैनाती

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि 'पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। महिला अधिकारियों को उनके पति वाले स्थान पर तैनाती दी जाएगी। महिला शिक्षकों को भी उनके पति वाले स्थान पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों के लिए वर्तमान बार्डर वाली स्कीम को समाप्त करने के साथ ही नकदीकरण की सुविधा को बहाल किया जाएगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story