TRENDING TAGS :
BJP पर गरजीं BSP सुप्रीमो मायावती, कहा- देश में अमित शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं
अंबेडकरनगर/बहराइच: पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती गुरुवार (23 फ़रवरी) को अंबेडकरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर उनकी क्या योजनाएं होंगी, कि चर्चा की।
मायावती ने दावा किया कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार बनी तो राज्य के किसानों को पट्टे पर जमीन दी जाएगी। जो भी योजनाएं समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने बंद की है उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा।'
बसपा सुप्रीमो मायावती की दूसरी रैली बहराइच में थी। यहां भी वो प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर ही हमलावर दिखीं। कहा, राज्य की 22 करोड़ जनता में रोष व्याप्त है। सपा के मुख्यमंत्री का चेहरा शुरू से ही दागी है अब वो गठबंधन का चुनावी मैदान में उतरी है।
प्रदेश में बनेगी बसपा की सरकार
मायावती ने कहा कि बीजेपी की यूपी में सरकार नहीं बनने जा रही है। बीएसपी ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। बीजेपी की लड़ाई समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से है। बीजेपी तीसरे और चौथे स्थान के लिए फाइट कर रही है। किसी भी कीमत पर यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी।
अमित शाह का घटियापन झलकता है
बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'आज देश में अमित शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं है अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है।' उन्होंने कहा, अमित शाह ने कसाब की जो संज्ञा दी है उससे उनका घटियापन झलकता है।
भत्ते की जगह बेरोजगारी भत्ता देंगे
मायावती ने कहा, हमारी सरकार भत्ते की जगह बेरोजगारी भत्ता देगी। बसपा सरकार रोजगार के लिए विशेष कदम उठाएगी। साथ ही गरीबों के लिए बिजली, सस्ते राशन और पानी की सुविधा देगी। गरीबों के एक लाख तक के कर्जे माफ़ होंगे।
प्रदेश को दिलाएंगे अवैध कब्जों से मुक्ति
बसपा सुप्रीमो ने कहा, कि 'बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाई जाएगी। साथ ही जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। हमारी पिछली सरकार में मूर्तियों-स्मारकों पर काफी काम हो चुका है इसलिए अब राज्य के विकास कार्यों में ध्यान केंद्रित किया जाएगा।'