TRENDING TAGS :
PM मोदी पर फिर हमलावर दिखीं मायावती, कहा- यूपी वाले बाहरी लोगों को गुजरात भेजेंगे
हमीरपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार (19 फरवरी) को हमीरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। माया के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार रही। बसपा सुप्रीमो ने, मोदी सरकार को दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आरक्षण समाप्त करना चाहती है।'
मायावती ने पीएम मोदी पर कहा, 'यूपी के लोग बाहरी लोगों को गुजरात भेजेगी।' उन्होंने कहा, बीजेपी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में किए अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किया हैं।
नोटबंदी से लाखों लोग बेरोजगार
मायावती बोलीं, 'मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। नोटबंदी के फैसले से अब भी 90 फीसदी जनता परेशान है। गरीब अपना पैसा ही निकलने के लिए कतार में खड़ा है। बीजेपी बताए उसके इस प्रयास से कितना कालाधन सामने आया।’
तीन तलाक मुद्दे पर दखल चिंता की बात
माया ने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस तीन तलाक मुद्दे पर दखल दे रही है। इस प्रकार के हस्तक्षेप चिंता की बात है।' कहा, ‘ये सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। इसी के तहत देश में आरक्षण को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।’
सपा का दोनों खेमा एक-दूसरे को हराने में जुटे
समाजवादी परिवार पर चुटकी लेते हुए मायावती ने कहा, 'मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया। सपा आज दो खेमों में बंट चुकी है। इस चुनाव में दोनों खेमा एक-दूसरे को हराने की कोशिश में जुटा है।'
अल्पसंख्यक सोच-समझकर वोट करें
यूपी के मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए माया बोलीं, 'प्रदेश के अल्पसंख्यक सोच-समझकर वोट करें। दलितों-अल्पसंख्यकों का हित बसपा में ही सुरक्षित है। इसलिए अल्पसंख्यक समाज के लोग इस बार हर नजरिए से सोचकर ही किसी के पक्ष में मतदान करें।'