TRENDING TAGS :
ट्रिपल तलाक पर बोलीं मायावती- चुनाव नजदीक देखकर BJP कर रही घिनौनी राजनीति
लखनऊ: तीन तलाक के मुद्दे पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। मायावती ने कहा, 'विभिन्न राज्यों में चुनाव के मद्देनजर इस तरह के विवाद खड़ा करना घिनौनी राजनीति है।'
चुनाव से पहले बीजेपी कर रही ओछी हरकत
मायावती ने कहा, 'यूपी और देश के कुछ अन्य और राज्यों में भी शीघ्र ही एक साथ होने वाले विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी और केन्द्र में उनकी सरकार ने मुस्लिम पर्सनल लाॅ व तीन तलाक एवं समान नागरिक संहिता आदि के शरीयत से जुड़े धार्मिक मुद्दों को लेकर नया विवाद खड़ा किया है। बीजेपी इसकी आड़ में भी घिनौनी राजनीति करना चाहती है जो अनुचित और निंदनीय है।'
मुस्लिम समाज बनाए आम राय
मायावती ने आगे कहा, 'तीन तलाक के मुद्दे पर केन्द्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोदी को इसमें अपना कोई भी दखल देने की बजाय, यह मामला मुस्लिम समाज में 'आम राय' बनाने पर छोड़ देना चाहिए।'
पीएम न थोपें आरएसएस का एजेंडा
माया बोलीं, किसी भी धर्म के किसी भी मुद्दे को लेकर उठे सवाल पर यह बेहतर होगा कि उस धर्म के मानने वाले लोग ही उस पर अपनी आम राय दें। उन पर आरएसएस के एजेंडे न थोपे जाएं। पीएम मोदी को चाहिए कि किसी अन्य धर्म के लोगों के ऊपर अपना कोई भी फैसला नहीं थोपना चाहिए।