TRENDING TAGS :
आगरा के मेयर का सपा से मोह भंग, BJP में की घर वापसी, बोले- यहीं है सबका सम्मान सुरक्षित
मेयर इंद्रजीत आर्य का सोमवार (13 फरवरी) को दो साल बाद सत्ताधारी समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया। उन्होंने बदायूं में एक चुनावी रोड शो के बाद बीजेपी में घर वापसी कर ली।
आगरा: मेयर इंद्रजीत आर्य का सोमवार (13 फरवरी) को दो साल बाद सत्ताधारी समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया। उन्होंने बदायूं में एक चुनावी रोड शो के बाद बीजेपी में घर वापसी कर ली। इंद्रजीत को ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। बता दें, कि इंद्रजीत आर्य ने जुलाई, 2012 में बीजेपी के टिकट पर मेयर का चुनाव जीता था। वह लोकसभा चुनाव से पहले अप्रैल, 2014 में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। पिछले कई दिनों से उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं चल रही थीं।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
वाल्मीकि समाज की भी घर वापसी
-मेयर इंद्रजीत ने बताया कि वह वाल्मीकि समाज की भी घर वापसी कराएंगे।
-ऐसा इसलिए क्योंकि सबसे ज्यादा धर्मांतरण वाल्मीकि समाज का ही हुआ है।
यह भी पढ़ें ... पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता अशोक प्रधान की हुई घर वापसी, फिर थामा बीजेपी का दामन
बीजेपी में ही सबका सम्मान सुरक्षित
-मेयर इंद्रजीत आर्य ने बताया कि सपा में उन्हें मान-सम्मान नहीं मिल रहा था।
-यही वजह है कि वह अपने घर (बीजेपी) वापस लौट आए हैं।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी में ही सबका सम्मान सुरक्षित है।