TRENDING TAGS :
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- सपा परिवार का नाटक यूपी की जनता के साथ धोखा, चुनाव में मिलेगा जवाब
मुरादाबाद: बीजेपी ने भले ही अभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान न किया गया हो, लेकिन बयानबाजियों ने चुनावी माहौल काफी गरम कर दिया है। शनिवार को मकर संक्रांति पर मुरादाबाद में बीजेपी व्यापर प्रकोष्ठ ने व्यापरी सम्मलेन आयोजित किया। इसमें पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने सपा और बसपा के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान ?
धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी की खिंचाई करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 70 फीसदी आबादी के पास गैस नहीं थी। हमने ग्रामीण इलाकों में गैस पहुंचाई है। वहीं, नोटबंदी सबसे ज्यादा असर बसपा सुप्रीमो मायावती पर पड़ा है, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपना धन अब कहां छिपाएं। इसलिए लगातार इसके खिलाफ बोल रही हैं। वहीं, सपा परिवार में चल रहा नाटर यूपी की जनता के साथ धोखा है, जिसका जवाब इस चुनाव में जनता उन्हें जरूर देगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से मोदी जी का साथ देने की अपील की है।