×

संगीत सोम को बढ़त, कई स्थानीय सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा

सोम ने दावा किया कि वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य बबीता भड़ाना, सपा के प्रदेश सचिव बिजेन्द्र उर्फ पप्पू, विरेन्द्र गुर्जर चेयरमैन और गौरव प्रधान समेत कई बड़े स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

zafar
Published on: 19 Jan 2017 5:25 PM IST
संगीत सोम को बढ़त, कई स्थानीय सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा
X

संगीत सोम को बढ़त, इलाके के कई सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा

मेरठ: सरधना विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले कई प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत किया है। संगीत सोम ने कहा कि यह सपा के अंत की एक और कड़ी है। सोम ने अपने खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मांमला दर्ज होने के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

-सरधना विधायक और 2017 चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी संगीत सोम ने कहा कि अब सपा का अंत निकट आ गया है।

-सोम ने दावा किया कि वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य बबीता भड़ाना, सपा के प्रदेश सचिव बिजेन्द्र उर्फ पप्पू, विरेन्द्र गुर्जर चेयरमैन और गौरव प्रधान समेत कई बड़े स्थानीय नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

-पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सपा सरकार की देन है।

-बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके बढ़ते जनाधार के चलते सपा के प्रत्याशी डरे हुए हैं।

-बीजेपी नेता संगीत सोम के खिलाफ आपत्तिजनक सीडी चलवाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

-सोम ने कहा कि चुनाव आयोग सीडी की जांच करा रहा है जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

-बीजेपी विधायक ने कहा कि सीडी में उनके विकास कार्यों और उनके उत्पीडऩ को लेकर प्रकाशित-प्रसारित समाचारों को क्रमबद्ध किया गया है।

-इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और जिला महामंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद रहे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

संगीत सोम को बढ़त, इलाके के कई सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा

संगीत सोम को बढ़त, इलाके के कई सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा

zafar

zafar

Next Story