TRENDING TAGS :
5 करोड़ की लैंबोर्गिनी विवाद पर प्रतीक ने कहा- कार लोन पर ली है, फिर विवाद क्यों?
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार पर विवाद पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी। प्रतीक बोले, 'मैंने कार लोन पर ली है। मेरे पास उसके सारे कागजात हैं। मैं इनकम टैक्स भरता हूं। फिर इतना विवाद क्यों है?
बता दें कि इससे पहले यूपी बीजेपी ने अपने फेसबुक पेज पर दो मिनट का वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो को नाम दिया था 'साइकिल की आड़ में लैंबोर्गिनी की हकीकत।' यह वीडियो प्रतीक यादव के लैंबोर्गिनी स्टार्ट करने वाले शॉट से शुरू होता है, जिसके बाद कैप्शन लिखकर आता है, 'पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद।'
किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं
इसके बाद प्रतीक यादव ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि 'मेरा खुद का रियल स्टेट और जिम का बिजनेस है। मैंने पांच करोड़ रुपए प्रॉपर्टी में भी लगाए हैं। किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है।' प्रतीक ने पत्नी अपर्णा यादव के बारे में कहा कि 'वह लखनऊ कैंट से चुनाव जरूर जीतेंगी और उन्होंने उस क्षेत्र में पहले ही बहुत काम किया है।'
250 से ज्यादा सीटें जीतेगा गठबंधन
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा, 'दोनों मिलकर इस चुनाव में मैदान में उतरे हैं। मेरा अनुमान है कि ये गठबंधन 250 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।'