TRENDING TAGS :
सपा काट सकती है अतीक अहमद-अंसारी बंधुओं का टिकट, अमनमणि का भी कट सकता है पत्ता
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में अब नए सिरे से टिकटों का बंटवारा किया जा रहा है। हर सीट पर फिर से नामों पर विचार हो रहा है, जिसमें से कुछ का टिकट भी कट सकता है। पिता मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब तक 38 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिसके बाद टिकटों को लेकर पार्टी में माथापच्ची फिर से शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि अपर्णा यादव, ओम प्रकाश, नारद राय को टिकट मिल सकता है, लेकिन अतीक अहमद और अंसारी बंधुओं का टिकट कट सकता है।
किरणमय नंदा के मुताबिक, शिवपाल यादव पर कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि गायत्री प्रजापति अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इशारों में नंदा ने यह भी कहा कि सपा कांग्रेस के लिए रायबरेली और अमेठी में कोई सीट छोड़ने के मूड में नहीं है।
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी का भी कट सकता है टिकट
चुनाव के लिए शादाब फातिमा को गाजीपुर से और नारद राय को बलिया सदर से टिकट मिल सकता है। इसके अलावा मुलायम सिंह की लिस्ट में से ओम प्रकाश सिंह को भी टिकट मिलना लगभग तय है। वहीं, अंबिका चौधरी का नाम मुलायम की लिस्ट में नहीं है और ऐसे में उनको टिकट मिल पाना मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, महाराजगंज के नौतनवा से अमनमणि त्रिपाठी का पत्ता कट सकता है और ये सीट भी कांग्रस के पास जा सकती है, क्योंकि यहां भी मौजूदा विधायक कांग्रेस का है।