×

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

aman
By aman
Published on: 28 Dec 2016 3:08 PM IST
मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं
X

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर हैं, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार (28 दिसंबर) को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिले। मैंने कहा, जिन्हें टिकट नहीं मिला मैं उन्हें भी कहता हूं पहले सरकार तो बनाओ। हम सम्मानित करेंगे। जिन्हें नाराजगी है पहले दिखा लो या बाद में दिखाना। चुनाव में कुछ मत करना।' इस दौरान सपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी की तारीफ की। हालांकि बीजेपी पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया।

ये भी पढ़ें ...मुलायम ने की 325 सीटोंं पर कैंडिडेट्स की घोषणा, अखिलेश के करीबी पवन पांडेय का कटा टिकट

आगे की स्लाइड में पढ़ें मोदी की तारीफ में क्या बोले मुलायम सिंह यादव ...

टिकट काटकर खुश नहीं होता

मुलायम सिंह यादव ने कहा, कि 'चुनाव में जाने से पहले आप लोगो से मिल लिया। अब चुनाव में जाने से पहले एक बात कहना है कि मैं किसी का टिकट काट के खुश नहीं होता। लेकिन क्या करूं कई बार ऐसा करना पड़ता है।'

मोदी बहुत बड़े फाइटर हैं

सपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'देश के प्रधानमंत्री ने यूपी की तारीफ की। प्रधानमंत्री बहुत बड़े फाइटर हैं। बहुत कष्ट झेल के इस पद तक पहुंचे हैं। वो साधारण परिवार से आए हैं।' वहीं चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं करने पर हमलावर सपा सुप्रीमो ने कहा, बीजेपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें ...पारिवारिक कलह के बावजूद आत्मविश्वास से भरे हैं CM अखिलेश यादव

आगे की स्लाइड में पढ़ें पीएम के बारे में और क्या कहा सपा सुप्रीमो ने ...

15 लाख की बात कर कुछ नहीं दिया

मुलायम सिंह यादव नोटबंदी मुद्दे पर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि आपने जनता को ठगा है। आपने कहा 15 लाख रुपए अकाउंट में देंगे। लेकिन क्या दिया? नोटबंदी से गरीब किसानों, व्यापारियों और आम आदमी को बहुत दिक्कतें आई हैं।'

‘बेटे को आगे बढ़ाने की परंपरा है’

इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने टिकट सूची पर पार्टी में फिर एक बार मचे घमासान पर शिवपाल यादव से खासे नाराज दिखे थे । बताया जाता है कि मुलायम सिंह यादव छोटे भाई शिवपाल के ट्वीट करने से खासे नाराज थे। मुलायम सिंह ने पार्टी के लोगों से बातचीत में यहां तक कह दिया कि ‘हमारे यहां माता-पिता द्वारा अपने बेटे को आगे बढ़ाने की परंपरा है।’ माना जा रहा है सपा सुप्रीमो ने ये दिल की बात कही।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ ऐसी तस्वीरें जिसमें मोदी-मुलायम के बीच घनिष्ठता दिखी ...

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

मुलायम सिंह ने की मोदी की तारीफ, कहा- PM बहुत बड़े फाइटर, कष्ट झेलकर यहां तक पहुंचे हैं

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story