×

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

चुनाव के नतीजे आने से पहले जीत पक्की करने के लिए अखिलेश यादव कैबिनेट में मंत्री शाहिद मन्ज़ूर, यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, जमीरउल्लाह खान, जासमीर अन्सारी समेत एक दर्जन से ज़्यादा विधायक अपनी जीत की दुआ के लिए उमरा करने काबा शरीफ पहुंच गये हैं।

zafar
Published on: 5 March 2017 5:55 PM IST
बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार
X

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

Sharib Jafri

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा सांसद डिम्पल यादव समेत तमाम नेता काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन कर अपनी पार्टी व प्रत्याशियों की जीत के लिए मत्था टेक रहे हैं।

तो वहीं, अपनी अक़ीदत के मुताबिक़ मुस्लिम उम्मीदवार मक्का मदीना और काबा शरीफ की ज़ियारत और दुआ मांगने के लिए सऊदी अरब की उड़ानें पकड़ने में जुट गये। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है, वहां के उम्मीदवार काबा शरीफ का रुख कर चुके हैं, बाक़ी तैयारियों में जुटे हैं।

भर दे झोली

उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे सियासी माहौल अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है, सियासतदां अब ऊपर वाले के दरबार में हाज़िरी लगाने में जुट गये हैं। जहां मतदान पूरा हो चुका है वहां के क़रीब एक दर्जन विधायक अपनी झोली फैलाये खुदा के दरबार में सऊदी अरब पहुंच गए हैं। जनता के बाद अब जनार्दन को मनाने की तैयारी है।

चुनाव के नतीजे आने से पहले जीत पक्की करने के लिए अखिलेश यादव कैबिनेट में मंत्री शाहिद मन्ज़ूर, यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, जमीरउल्लाह खान, जासमीर अन्सारी समेत एक दर्जन से ज़्यादा विधायक अपनी जीत की दुआ के लिए उमरा करने काबा शरीफ पहुंच गये हैं।

इनमें ज़्यादातर वो विधायक हैं जो लगातार विधानसभा पहुंचते रहे हैं लेकिन इस बार तिकोने मुक़ाबले में फंस गए है। हार का खौफ और जीत की तमन्ना में उलझे ये उम्मीदवार मक्का से मदीना तक जीत की दुआएं मांग रहे हैं। उमराह के बाद ये लोग मदीना जाएंगे। कहते हैं, कि यहां मांगी गयी हर दुआ क़ुबूल होती है, इसलिए उमराह पर जाने वाले उम्मीदवार क़तारों में लग गये हैं।

कुनबे समेत गये कैबिनेट मंत्री

अखिलेश यादव सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंज़ूर मेरठ की किठौर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। इस बार वो त्रिकोणीय मुक़ाबले में फसें हुए हैं। बसपा प्रत्याशी गजराज नागर के साथ भाजपा के सत्यवीर सिंह त्यागी उन्हें बराबर की टक्कर दे रहे हैं। इज़्ज़त दांव पर है जिसे बचाने के लिए उन्होंने काबा शरीफ का रुख किया है। सपरिवार उमराह करने गए शाहिद मंज़ूर मतगणना से एक दिन पहले उमरा से वापस मेरठ पहुंचेंगे।

यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इमरान मसूद का मुक़ाबला भाजपा उम्मीदवार धर्म सिंह सैनी से है। धर्म सिंह 2012 का चुनाव बसपा के टिकट पर जीते थे और पाला बदल कर अब भाजपा उम्मीदवार हैं। जबकि बसपा उम्मीदवार नवीन चौधरी के मैदान में होने की वजह से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है।

इमरान मसूद की इज़्ज़त दोतरफ़ा दांव पर है। इसकी एक वजह ये भी है कि उन्होंने गंगोह से अपने भाई नोमान मसूद को भी टिकट दिलाया है। इस सीट पर भी मुक़ाबला कडा है।

दुआ को फैले हाथ

कुछ इसी तरह बरेली के भोजीपुरा से सपा उम्मीदवार शहजिल इस्लाम अंसारी भी कांटे की लड़ाई में फंसे हैं। भाजपा प्रत्याशी बहूरन लाल मौर्या के साथ बसपा उम्मीदवार सुलेमान बेग उन्हें बराबर से टक्कर दे रहे हैं। जिसके चलते शहजिल इस्लाम त्रिकोणीय लड़ाई में फंस गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये परिवार त्रिकोणीय लड़ाई में फंसा है। वरना तो, यह उनके परिवार की परंपरागत सीट रही है।

शहजिल इस्लाम निर्दल, बहुजन समाज पार्टी और इत्तेहादे मिल्लत काउन्सिल के टिकट पर 3 बार चुनाव जीत चुके हैं। इससे पहले उनके पिता साबिर इस्लाम और दादा आज़ादी के बाद से विधायक चुने जाते रहे हैं। अब अपनी जीत की दुआ के लिए शहजिल इस्लाम अपने पिता साबिर इस्लाम के साथ उमरा करने पहुंच गये हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कौन कौन उम्मीदवार पहुंचे सऊदी अरब ....

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

शाहिद मंज़ूर

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

शहज़िल इस्लाम

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

इमरान मसूद

बन्दों के बाद अब खुदा के दरबार में झुकने लगे सिर, जीत की फरियाद लेकर काबा शरीफ पहुंचे उम्मीदवार

ज़मीरुल्लाह ख़ान

zafar

zafar

Next Story