×

नसीमुद्दीन बोले- अखिलेश की ताजपोशी के लिए था विवाद, बलि का बकरा तो शिवपाल बने

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2017 1:07 PM IST
नसीमुद्दीन बोले- अखिलेश की ताजपोशी के लिए था विवाद, बलि का बकरा तो शिवपाल बने
X

शामली: बीएसपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार (23 जनवरी) को शामली में थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी पर तंज कसते हुए सिद्दीकी ने कहा कि 'कालाधन रखने वाले आपके इर्द गिर्द चलते हैं जैसे अडानी और अंबानी।' बसपा महासचिव ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा में ड्रामा जारी है। चाचा, भतीजे को धक्का मार रहा है तो भतीजा, चाचा को। ये सिर्फ अखिलेश की ताजपोशी के लिए हुआ है। बलि का बकरा तो शिवपाल यादव बने।'

'मोदी जी कालेधन वाले तो आपके साथ हैं'

शामली के कांधला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सिद्दीकी ने कहा, 'कालाधन रखने वाले आपके इर्द गिर्द चलते हैं जैसे अडानी और अंबानी। देश की जनता को जवाब देना होगा मोदी जी। 150 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसका आपको जवाब देना होगा।'

पीएम मायावती से लें सीख

बसपा महासचिव का पीएम मोदी पर हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। तंज कसते हुए कहा कि 'आपने अपना परिवार त्याग दिया, तो हमें क्या लेना-देना। अपना परिवार बसाकर त्याग देना ये कहां की बहादुरी है। इसकी सीख तो आपको मायावती जी से लेनी चाहिए, जिन्होंने अपना परिवार बसाया ही नहीं बल्कि अपनी देश की जनता को ही अपना परिवार मान लिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने...

कांग्रेस के बाद वाले हालात में पहुंचेगी बीजेपी

सिद्दीकी ने 1977 का उदाहरण देते हुए कहा कि 'तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी। देश में नसबंदी शुरू करवा दी। उस वक्त जब कांग्रेस पार्टी ने सर्वे कराया तो नतीजे सी बहुत खुश थी। लेकिन जब चुनाव हुए तो पता चल गया। कांग्रेस का जो हाल 1977 में हुआ था, वही हाल बीजेपी का भी होने वाला है।'

बीजेपी-सपा आपस में मिली हुई है

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'बीजेपी और सपा आपस में मिली हुई है। 2009 में जब हमारी सरकार थी, तो यूपी में बीजेपी के 9 सांसद जीते थे और अब जब 2014 में सपा की सरकार थी तो उनके 73 सांसद जीते। 1989 से पहले देश में बीजेपी के 2 सांसद हुआ करते थे। एक अटल जी और दूसरे आडवाणी जी। पहली बार अगर मुलायम मुख्यमंत्री बने तो वो भी बीजेपी की वजह से। ये आपस में मिले हुए हैं।' उन्होंने सपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि पांच साल से प्रदेश का बुरा हाल है कहीं बलात्कार तो कहीं जमीन पर कब्जे हो रहे हैं।

आरक्षण कोई भीख नहीं

नसीमुद्दीन ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के इशारे पर काम करती है। संघ प्रचारक मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए बयान पर उन्होंने कहा, 'आरक्षण कोई भीख नहीं है। ये अधिकार हमें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर साहब ने दिलाया है। बसपा के अलावा और किसी को वोट देना सीधे-सीधे बीजेपी को फायदा पहुंचाना है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story