
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत करें, इसके लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फतेहपुर में एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करके लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर शामिल होने के लिये प्रेरित किया।
मतदान जागरूकता रैली
-फतेहपुर में एनसीसी कैडेट्स ने शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया।
-कैडेट्स ने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं, जिन पर मतदान में हिस्सा लेने के नारे लिखे हुए थे।
-एनसीसी कैडेट्स ने मतदाताओं को ईवीएम के बारे में भी जानकारी दी।
-इससे पहले इन कैडेट्स को चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने ईवीएम के बारे में प्रशिक्षित किया था।
-कैडेट्स ने कहा कि वो हर व्यक्ति को वोट की अहमियत बताना चाहते हैं, ताकि देश-प्रदेश में बनने वाली सरकार में आम लोगों का हिस्सा हो।
-यह रैली एनसीसी ऑफिस से शुरु हुई और कलेक्ट्रेट पर जाकर खत्म हुई।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज…
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App