NCP, RLD और JDU ने बनाया यूपी में गठबंधन, जानिए कौन होगा CM फेस?

By
Published on: 20 Oct 2016 7:10 PM GMT
NCP, RLD और JDU ने बनाया यूपी में गठबंधन, जानिए कौन होगा CM फेस?
X

लखनऊः यूपी चुनाव में एक नया मोर्चा भी दम-खम के साथ उतरने की तैयारी कर रहा है। ये मोर्चा राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी), अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और नीतीश कुमार के जेडीयू ने बनाया है। इस गठबंधन का सीएम फेस आरएलडी के महासचिव जयंत चौधरी होंगे। मोर्चा का नाम जल्दी तय होगा। तीनों पार्टियां 31 अक्टूबर तक सीटों का बंटवारा कर लेंगी। मोर्चा में शामिल होने के लिए सपा को भी न्योता दिया गया है।

साफ छवि का नया विकल्प देने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक कई छोटे दलों को भी मोर्चा का हिस्सा बनाने की कोशिश जारी है। मोर्चा के नेताओं का मानना है कि दलों के गठजोड़ से यूपी को नया विकल्प देने का उनका सपना पूरा होगा। एनसीपी के मुताबिक बीते 27 साल में उत्तर प्रदेश, प्रश्न प्रदेश बन गया है। नए मोर्चा के नेताओं ने ये भी तय किया है कि किसी सूरत में किसी भी अपराधी को यूपी चुनाव के समर में नहीं उतारा जाएगा। यानी यूपी चुनाव में साफ छवि का नया विकल्प देने की कोशिश की गई है।

सपा को दिया न्योता

-यूपी में मोर्चा नया विकल्प देने के लिए बनाया गया है, लेकिन सत्तारूढ़ सपा को भी इसका हिस्सा बनने का न्योता दिया गया है।

-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सपा और जेडीयू महागठबंधन में साथ थे।

-चुनाव से पहले मुलायम ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था।

-अब बीती बातें भुलाकर जेडीयू भी सपा को साथ में लेने का इच्छुक है।

-अजित सिंह तो इस साल राज्यसभा चुनाव में सपा की मदद कर ही चुके हैं।

-हालांकि, सपा के सूत्रों का कहना है कि मोर्चा में शामिल होने को मुलायम इच्छुक नहीं हैं।

-वह अपनी पार्टी की सरकार के कामकाज को आधार बनाकर विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाने पर जोर दे रहे हैं।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें यूपी में इंट्री के लिए नीतीश ने क्‍या उठाया है मुद्दा...

यूपी में भी हो शराबबंदी

-बागपत के बड़ौत में चौधरी अजित सिंह की रैली में नीतीश ने यूपी की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त की थी।

-नीतीश ने कहा, ‘यह हैरत वाली बात है कि देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य में गरीब और किसान बेहाल हैं। यह वर्ग बेहद परेशान है।’

-नीतीश कुमार ने आगे कहा था, ‘आप देख सकते हैं कि शराबबंदी से बिहार में बदलाव आया है।

-यह बदलाव यूपी में भी हो सकता है।’ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गिनती के दौरान बीजेपी की जीत दिखाई जा रही थी।

-उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार की तरह चुनावी विश्लेषक उत्तर प्रदेश में भी गच्चा खाएंगे।

‘जयंत चौधरी का बोलबाला है’

नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी की तारीफ की। उन्होंने रैली की ओर इशारा करते हुए कहा, भीड़ को देखकर तो लगता है जयंत का बोलबाला है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बागपत आने के बाद अपने को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं अपना सम्मान मानता हूं कि यहां हूं।’ इससे पहले उन्होंने कालेज में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

किसान पस्त, पीएम मस्त

महारैली में बिहार के सीएम ने आगे कहा, ‘यूपी के लोग परेशान हैं, किसान बेहाल है और पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियों को लाभ पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।’

‘चौधरी साहब के सपने देखो’

राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजीत सिंह भी महारैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने झूठे सपने दिखाए। मोदीजी भाषण से किसानों का पेट नहीं भरने वाला। सपने दिखाना बंद करो। चौधरी साहब के सपने देखो।’ चौधरी अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए।

प्रदेश की पुलिस चोरों के साथ

महारैली में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने कहा, ‘हम सरकार में आए तो भ्रष्ट्राचारियों की जगह जेल होगी। इस दौरान जयंत ने पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा, प्रदेश की पुलिस चोरों के साथ खड़ी है।

बीजेपी से बचने की दी नसीहत

नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर भड़ास निकाली। नीतीश ने आगे कहा, ‘यहां के लोगों ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 73 सीटें दे दी। अब भी मौका है, उत्तर प्रदेश में नई कहानी लिखी जा सकती है। हम, अजित जी और आरके चौधरी साथ हैं।’

Next Story