×

विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण का नामांकन कल, 2.41 करोड़ वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

sujeetkumar
Published on: 23 Jan 2017 4:20 PM IST
विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण का नामांकन कल, 2.41 करोड़ वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तीसरे चरण में 12 जनपदों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार (24 जनवरी) से शुरू हो रही है। नामांकन प्रक्रिया 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के फौरन बाद से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

तीसरे चरण में 19 फरवरी को होगा मतदान

तीसरे चरण की विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 01 फरवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 03 फरवरी है। तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी, 2017 को होगा। जबकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 11 मार्च, 2017 को होगी। तीसरे चरण के वोटर्स के लिये 16671 मतदान केन्द्रों तथा 25603 मतदान स्थल बनाये गए है ।

12 जिलों की 69 विधानसभा सीट के लिए 2.41करोड़ वोटर्स देंगे वोट

तीसरे चरण में शामिल 12 जिलों में तकरीबन 2.41 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

इस चरण मे 1.31 करोड़ पुरूष वोटर्स के साथ 1.10 करोड़ महिला वोटर्स जबकि 1026 थर्ड जेन्डर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें तीसरे चरण की इन सीट के लिए होगा नामांकन ...

107-मैनपुरी, 108-भोगाँव, 109-किशनी, 110-करहल, 145-महोली, 146-सीतापुर, 147-हरगांव, 148-लहरपुर,149-बिसवां, 150-सेवता 151-महमूदाबाद, 152-सिधौली, 153-मिश्रिख, 154-सवायजपुर, 155-शाहाबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ, 158-साण्डी 159-बिलग्राम-मल्लांवा, 160-बालामऊ, 161-सण्डीला, 162-बंागरमऊ, 163-सफ़ीपुर, 164-मोहान, 165-उन्नाव, 166-भगवन्तनगर 167-पुरवा, 168-मलिहाबाद, 169-बक्शी का तालाब, 170-सरोजनीनगर, 171-लखनऊ पश्चिम, 172-लखनऊ उत्तर, 173-लखनऊ पूर्व ,174-लखनऊ मध्य, 175-लखनऊ कैन्टोनमेन्ट, 176-मोहनलालगंज, 192-कायमगंज, 193-अमृतपुर, 194-फर्रूखाबाद, 195-भोजपुर 196-छिबरामऊ, 197-तिर्वा ,198-कन्नौज, 199-जसवन्तनगर, 200-इटावा, 201-भरथना, 202-बिधूना, 203-दिबियापुर, 204-औरैया 205-रसूलाबाद, 206-अकबरपुर-रनिया, 207-सिकन्दरा, 208-भोगनीपुर, 209-बिल्हौर, 210-बिठूर, 211-कल्याणपुर, 212-गोविन्दनगर 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर, 215-किदवई नगर, 216-कानपुर कैन्टोनमैंट, 217-महराजपुर, 218-घाटमपुर, 266-कुर्सी, 267-राम नगर 268-बाराबंकी, 269-ज़ैदपुर, 270-दरियाबाद, 272-हैदरगढ़।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story