TRENDING TAGS :
पहला चरण: इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है। कल अधिसूचना जारी होने के साथ 15 ज़िलों की 73 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयोग ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर, मतदान और वोट की गिनती तक सब कुछ शांति से निपटाने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं। आयोग की तरफ से राजनैतिक दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए भी गाइडलाइन बनाकर नजर रखने का मन बना लिया है।
इन सीटों के लिए कल होगा नामांकन :
08 कैराना ,09 थानाभवन ,10 शामली ,11 बुढाना ,12 चरथावल , 13 पुरकाजी , 14 मुज़फ्फरनगर ,15 खतौली , 16 मीरपुर ,43 सिवालखास , 44 सरधना ,45 हस्तिनापुर ,46 किठौर ,47 मेरठ कैंटोनमेंट ,48 मेरठ, 49 मेरठ दक्षिण , 50 छपरौली ,51 बड़ौत ,52 बागपत ,53 लोनी ,54 मुरादाबाद ,55 साहिबाबाद ,56 गाज़ियाबाद ,57 मोदी नगर ,58 धौलाना ,59 हापुड़ ,60 गढ़मुक्तेश्वर ,61 नॉएडा ,62 दादरी ,63 जेवर ,64 सिकंदराबाद ,65 बुलंदशहर ,66 स्याना , 67 अनूप शहर , 68 डिबाई , 69 शिकारपुर ,70 खुर्जा ,71 खैर ,72 बरौली , 73 अतरौली ,74 छर्रा ,75 कोल ,76 अलीगढ ,77 इगलास , 78 हाथरस , 79 सादाबाद , 80 सिकंदरा राऊ ,81 छाता , 82 मांट ,83 गोवर्धन , 84 मथुरा , 85 बलदेव ,86 एत्मादपुर , 87 आगरा कैंट ,88 आगरा दक्षिण ,89 आगरा उत्तर ,90 आगरा ग्रामीण ,91 फतेहपुर सिकरी ,92 खैरागढ़ , 93 फतेहाबाद ,94 बाह ,95 टूंडला ,96 जसराना ,97 फ़िरोज़ाबाद , 98 शिकोहाबाद , 99 सिरसागंज , 100 अमापुर , 102 पटियाली , 103 अलीगंज , 104 एटा ,105 मारहरा , 106 जलेसर।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश
-15 ज़िलों की 73 सीटों के लिए 24 जनवरी तक कर सकते हैं नामांकन।
-25 जनवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच।
-नामांकन वापस लेने के लिए आयोग ने दिया 27 जनवरी तक का वक्त।
-नामांकन दाखिल करने के लिए आर ओ / ए आर ओ के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सिर्फ तीन गाड़ियां ही आ सकेंगी।
-नामांकन प्रक्रिया के दौरान आर ओ के कमरे में उम्मीदवार समेत पांच सिर्फ लोग ही रहेंगे मौजूद।
-मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक और गैर मान्यता प्राप्त दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक की ज़रूरत होगी।
-उम्मीदवार के प्रस्तावक को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए, जिस क्षेत्र से उम्मीदवार को नामांकन भरना है।
-नोटराइज शपथ पत्र के सारे कालम भरे होने चाहिए।
20 हजार से ज्यादा भुगतान पर देना होगा चेक
-सामान्य उम्मीदवारों की जमानत राशि 10 हज़ार होगी।
-जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की ज़मानत राशि होगी 5 हज़ार।
-उम्मीदवार चुनाव में खर्च कर सकेंगे 28 लाख तक, 20 हज़ार रुपए से ज्यादा भुगतान करने के लिए देना होगा चेक।
-नामांकन प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
क्या कहना है जॉइंट सीईओ का?
-जॉइंट सीईओ जेपी सिंह के मुताबिक 11 फ़रवरी को पहले चरण का मतदान होना है।
-जिसमें 2.59 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
-जिसके लिए 14,514 केंद्रों और 26,814 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है।