×

UP चुनाव: इस बूथ पर अभी तक नहीं डाला गया एक भी वोट, जानें आखिर क्यों?

aman
By aman
Published on: 11 Feb 2017 2:24 PM IST
UP चुनाव: इस बूथ पर अभी तक नहीं डाला गया एक भी वोट, जानें आखिर क्यों?
X

हाथरस/शामली: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले चरण के मतदान के दौरान हाथरस के सिकन्दराराऊ विधानसभा के बूथ नंबर-7 गुरैठा सुल्तानपुर में 12 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़े।

बता दें कि यहां के मतदाताओं ने मतदान का पूरी तरह बहिष्कार किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि 'पुल नहीं तो वोट नहीं।' इसी वजह से क्षेत्र के लोगों ने मतदान नहीं किया।

समझाने पर भी नहीं माने

इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने लोगों को समझने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने मतदाताओं को समझाया गया कि अगर आपको कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो आप नोटा का प्रयोग कर सकते हैं। बावजूद इसके लोग नहीं माने। आखिरकार उन्होंने मतदान नहीं ही किया।

ये कहना है ग्रामीणों का:

हाथरस की सिकन्दराराऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव गुरैठा सुल्तानपुर के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पुल नहीं बनाया जाएगा तब तक वो वोट नहीं डालेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि 'यहां नदी पर पुल नहीं बना है। जिससे आने-जाने में ग्रामीणों को समस्या होती है। पुल के लिए सरकार से कई बार मांग की गई थी। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान हैं दिया गया। इसलिए उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें यहां भी अब तक नहीं डाले गए वोट ...

शामली: कैराना विधानसभा सीट के गांव ताहरपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। सुबह से ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर एक भी मतदान नहीं किया है। ग्रामीणों ने चुनाव से पूर्व ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी थी।

गांव में पिछले काफी समय से बिजली ट्रांसफॉर्मर फूंका हुआ है, जिससे पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। इससे परेसान होकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों को लेकर भी बहिष्कार किया गया है।

झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर नोनांगली का है, जहां पिछले लगभग डेढ़ माह से गांव मे बिजली का ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है। जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार प्रशासन से कर चुके है। ग्रामीणों का आरोप है किसी ने भी उनकी बात को नहीं सुना।जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने ना तो किसी पार्टी के प्रत्याशी को गांव में घुसने दिया, और मतदान के 15 दिन पूर्व ही गांव के बाहर चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया था। पीठासीन अधिकारी प्रमोद कुमार के मुताबिक बूथ नंबर 111 पर अभी तक किसी ने भी वोट नहीं डाला है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story