TRENDING TAGS :
UP विधानसभा चुनाव: इस इलाके में दो घंटे में डाले गए केवल 2 वोट, जानें क्या है वजह
लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार (15 फ़रवरी) को 67 सीटों पर मतदान जारी है। कई सीटों से भारी मतदान की खबर आ रही है, तो कहीं मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लेकिन एक ऐसा इलाका भी है जहां शुरुआती 2 घंटे में केवल दो वोट ही पड़े हैं। ये हाल है लखीमपुर खीरी के मांझा का। पुल न बनने से नाराज यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। इस वजह से अब तक मात्र 2 लोगों ने ही मतदान किया है।
यहां भी हुआ चुनाव का बहिष्कार:
-इसी तरह बदायूं जिले के बिसौली के गंगागड़ में भी लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
-गांव को 'स्वतंत्र ग्राम पंचायत' बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं।
-ऐसा ही हाल पीलीभीत जिले के पूरनपुर के गांव शिवनगर, बिहारीपुर और इटोरीया का भी है।
-यहां के लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है।
-जबकि शाहजहांपुर के ददरौल के कांट इलाके के हरीपुर के ग्रामीणों ने भी वोट का बहिष्कार किया है।