×

UP विधानसभा चुनाव: इस इलाके में दो घंटे में डाले गए केवल 2 वोट, जानें क्या है वजह

aman
By aman
Published on: 15 Feb 2017 1:54 PM IST
UP विधानसभा चुनाव: इस इलाके में दो घंटे में डाले गए केवल 2 वोट, जानें क्या है वजह
X

लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार (15 फ़रवरी) को 67 सीटों पर मतदान जारी है। कई सीटों से भारी मतदान की खबर आ रही है, तो कहीं मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

लेकिन एक ऐसा इलाका भी है जहां शुरुआती 2 घंटे में केवल दो वोट ही पड़े हैं। ये हाल है लखीमपुर खीरी के मांझा का। पुल न बनने से नाराज यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। इस वजह से अब तक मात्र 2 लोगों ने ही मतदान किया है।

यहां भी हुआ चुनाव का बहिष्कार:

-इसी तरह बदायूं जिले के बिसौली के गंगागड़ में भी लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

-गांव को 'स्वतंत्र ग्राम पंचायत' बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं।

-ऐसा ही हाल पीलीभीत जिले के पूरनपुर के गांव शिवनगर, बिहारीपुर और इटोरीया का भी है।

-यहां के लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है।

-जबकि शाहजहांपुर के ददरौल के कांट इलाके के हरीपुर के ग्रामीणों ने भी वोट का बहिष्कार किया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story