TRENDING TAGS :
पंखुड़ी पाठक ने अंबिका चौधरी के बसपा ज्वॉइन करने पर किया ये ट्वीट, मिला तगड़ा जवाब
लखनऊ: पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के बसपा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने दो लाइनों के जरिए इस पर टिप्प्णी भी कर दी। उन्होंने कहा कि इस उम्र में बन रहे हैं बाग़ी, सीट नहीं बचा सकते थे, इज़्ज़त तो बचा लेते।
जिन पर आप कर रहीं टिप्पणी, उनके पैरों के धूल के बराबर भी नहीं
भोला यादव ने इस पर तुरंत टिप्पणी करते हुए कहा कि जिनके बारे में आप टिप्पणी कर रही हैं, उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं। वहीं काजी फसीह अख्तर ने कहा है कि इनको पार्टी ने इज़्ज़त और पहचान दी लेकिन ये बिना कुछ किए सब कुछ लेना चाहते थे। ऐसे साजिशकर्ता खुद ही चले जाएं तो पार्टी के लिए अच्छा है।
Next Story