×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मतदाता जागरूकता: फोगाट सिस्टर्स बोलीं-महिला वोटर्स पहचानें अपनी शक्ति

एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी को मतदान में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची फोगाट बहनों ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।

priyankajoshi
Published on: 22 Jan 2017 9:13 PM IST
मतदाता जागरूकता: फोगाट सिस्टर्स बोलीं-महिला वोटर्स पहचानें अपनी शक्ति
X

मेरठ : एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी को मतदान में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची फोगाट बहनों ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।

भव्य कार्यक्रम का आयोजन

-जागरूकता मेले मे जनपद के 210 स्कूलों और काॅलिजों के स्टूडेंट्स की ओर से 2160 मीटर पेंटिंग को स्टेडियम में प्रदर्शित किया गया।

-वहीं दंगल में सात वर्गो में प्रथम आये पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।

-कार्यक्रम के दौरान वोटर गाईड बुकलेट का विमोचन किया गया।

-इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर काॅलेज की छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना, आरजी काॅलेज की

-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत आदि स्कूलों ने नाटकों का मंचन किया।

आगे की स्लाइड्स में जानें रिकार्ड तोड़ मतदान...

डीएम बोली रिकार्ड तोड़ मतदान करें

-डीएम बी चंद्रकला ने कहा की निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा है।

-उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि 11 फरवरी को होने वाले लोकतंत्र के इस पर्व मे जनपदवासी अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।

-साथ ही रिकार्ड मतदान कर मेरठ का नाम ऊँचा करें।

-उन्होंने कहा कि मेरठवासियों ने हर अच्छे कार्य मे बढ़चढ़ कर योगदान दिया है।

-क्रांतिधरा मे रिकार्ड मतदान होगा इसकी उन्हें पूर्ण उम्मीद है।

आगे की स्लाइड्स में जानें पहलवान बहनों ने क्या कहा...

ये भी कहा पहलवान बहनों ने

-पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट और अलका तोमर ने मतदाताओं विशेष कर महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

-एक वोट अच्छा भविष्य बना सकता है तथा समाज से बुराईयों को मिटा सकता है।

-उन्होने महिला मतदाताओं से कहा कि वह अपनी शक्तियों को पहचाने।

-महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है इसलिए वह अपनी शक्ति की प्रदर्शन कर 11 फरवरी को होने वाले मतदान मे अपने जन्मसिद्ध अधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करें।

-उनका एक वोट उनकी जिंदगी बदल सकता है।

आगे की स्लाइड्स में जानें इन्होंने मारी बाजी...

इन्होंने मारी दंगल में बाजी

-इस अवसर पर आयोजित दंगल मे अधिकतम 6 मिनट की होने वाली एक कुश्ती प्रतियोगिता मे 150 पहलवानों ने प्रतिभाग किया।

-फाईनल कुश्ती में पुरूष वर्ग की 4 व महिला वर्ग की 3 कुश्तियां हुई।

-जिसमें 57 किलो पुरूष वर्ग में वीरभद्र चैहान व अंकुश फारडा के बीच हुए मुकाबले मे वीरभद्र चैहान 85 किलो0 पुरूष वर्ग मे गौरव गुर्जर व दयानन्द के बीच हुए मुकाबले मे दयानन्द, 96 किलो पुरूष वर्ग में विनीत कुमार व प्रयास सोम के बीच हुए मुकाबले मे प्रयास सोम, 120 किलो पुरूष वर्ग में संदीप पोसवाल व रविन्द्र खडाना के बीच मुकाबले में 2014 वर्ष के उप्र केसरी संदीप पोसवाल प्रथम आए।

-महिला वर्ग में 72किलो मन्नू तोमर और वर्षा चौधरी के बीच हुए मुकाबले में मन्नू तोमर, 51 किलो महिला वर्ग में नेहा के बीच हुए मुकाबले मे रेशु नागर व 55 किलो महिला वर्ग मे शीतल तोमर व इंदू तोमर के बीच हुए मुकाबले में शीतल तोमर प्रथम आई।

-सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

-रेफरी गजेंद्र, रविंद्र और जिला क्रीडा अधिकारी जेपी यादव रहे।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story