TRENDING TAGS :
पूर्व CM होते ही UP सरकार की वेबसाइट से हटा अखिलेश यादव का फोटो, प्रोफाइल भी इनएक्टिव
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अखिलेश यादव अब पूर्व मुख्यमंत्री बन चुके हैं। इसका नजारा राज्य सरकार की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वेबसाइट पर अब अखिलेश यादव की फोटो और प्रोफाइल को इनएक्टिव कर दिया गया है।
हालांकि, प्रोफाइल से फोटो हटाए जाने के बाद भी अखिलेश यादव का नाम लिखा है। लेकिन उसे आप क्लिक करते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के बाद अखिलेश यादव अब पूर्व सीएम हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार के इंटरनेट सेल ने भी उन्हें बाय-बाय।
उम्मीद है कि नए सीएम की घोषणा के बाद ही इस प्रोफाइल को अपडेट किया जाएगा। नई सरकार बनने पर ही सीएम का नाम, उनकी फोटो और प्रोफाइल अपडेट किया जायेगा। इसके लिए अभी 2-3 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
Next Story