TRENDING TAGS :
यूपी विधानसभा चुनावः PM मोदी वाराणसी समेत इन जगहों पर करेंगे 8 चुनावी जनसभा
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं बल्कि इन्हें डर है कि हमें राज्यसभा में बहुमत मिल गया तो चोर-लुटेरों को परेशानी हो जाएगी।
लखनऊः विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी यूपी में वाराणसी समेत 8 रैलियां करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 2 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है। उन्होंने अपनी जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि कल तक जो एक-दूसरे को गालियां दिया करते थे वो अब गले मिल रहे हैं। ये यूपी की जनता की भलाई के लिए गले नहीं मिले हैं। इनका मकसद एक-दूसरे के घोटाले और गलतियों को छुपाना है।
कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं बल्कि इसलिए साथ आए हैं क्योंकि इन्हें डर है कि हमें राज्यसभा में बहुमत मिल गया तो चोर-लुटेरों को परेशानी हो जाएगी।
पीेएम मोदी अपनी इन रैलियों में भी विपक्ष पर जमकर हमला बोलेंगे। इससे पहले उन्होंने मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए स्कैम का मतलब बताया था। वहीं अलीगढ़ में भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए विकास के मतलब को भी समझाया था।
यह भी पढ़ें... अलीगढ़ में गरजे मोदी, बोले- किसी के भी गले लग जाओ, BJP की आंधी उखाड़ के फेंक देगी
यूपी में पीएम मोदी की ये 8 रैलियां....
-गाजियाबाद में 8 फरवरी को रैली
-बिजनौर में 10 फरवरी को रैली
-बदायूं में 11 फरवरी को रैली
-कौशांबी में 20 फरवरी को रैली
-अमेठी में 25 फरवरी को रैली
-वाराणसी में 3 मार्च को रैली
यह भी पढ़ें... मेरठ में मोदी ने बताया SCAM का नया मतलब, S-समाजवादी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश, M-मायावती
-मिर्जापुर में 4 मार्च को रैली
-जौनपुर में 5 मार्च को रैली