TRENDING TAGS :
फूलपुर में पीएम मोदी ने कहा-वे इज्जत बचाने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, हम विकास के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप-बसपा गठबंधन पर कहा कि यूपी बेहाल वाले और यूपी को बेहाल करने वाले साथ साथ आ गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात बदलने के लिये सरकार बदलनी होगी।
इलाहाबाद: चौथे चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने प्रदेश के तीनों प्रमुख विरोधी दलों, सपा,बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ ये दल अपनी इज्जत बचाने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश के विकास के लिये चुनाव में है।
हाल बेहाल वाले साथ
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि यूपी बेहाल वाले और यूपी को बेहाल करने वाले साथ साथ आ गये हैं।
-उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात बदलने के लिये सरकार बदलनी होगी।
-पीएम ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो सबके लिये शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ किसानों को सुविधाएं देगी।
-लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हर स्तर पर परिस्थितियां बदलने के लिये पांच वर्ष का समय चाहिये।
-मोदी ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार, अपराध और भाई भतीजावाद का बोलबाला रहा है।
-उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे बाद में आता है।