×

आगरा: PM मोदी की रैली में 2 घंटे तक ठप रहेंगे मोबाइल नेटवर्क, ये है मिनट टू मिनट प्रोग्राम

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को आगरा के सबसे बड़े मैदान कोठी मीना बाजार में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। प्रशासन भी रैली से पहले सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने की कोशिश में जुट गया है।

tiwarishalini
Published on: 19 Nov 2016 4:09 PM IST
आगरा: PM मोदी की रैली में 2 घंटे तक ठप रहेंगे मोबाइल नेटवर्क, ये है मिनट टू मिनट प्रोग्राम
X

agra-11

आगरा: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को आगरा के सबसे बड़े मैदान कोठी मीना बाजार में परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। प्रशासन भी रैली से पहले सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने की कोशिश में जुट गया है। सुरक्षा की दृष्टि से रैली स्थल पर जैमर लगाए गए हैं। इससे दो घंटे तक वहां मोबाइल नेटवर्क ठप रहेगा। इसके साथ ही रूट और रैली स्थल पर पैरा मिलिट्री फोर्स, एटीएस और एसपीजी के जवान मुस्तैद रहेंगे। पीएम द्वारा नोटबंदी के बाद दिए बयान में यह कहा गया है कि उन्हें जान का खतरा है और आईबी ने भी रैली को लेकर आतंकी खतरे का अलर्ट दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी और पुलिस ने फूलप्रूफ सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी की रैली में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके की छतों पर पुलिस फोर्स और कमांडो तैनात रहेंगे, जो हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे। रैली स्थल पर ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं, इनसे पुलिस निगरानी करेगी।

यह भी पढ़ें ... मोदी की हत्या की साजिश की सूचना से हड़कंप, दो लोग पुलिस हिरासत में

क्या कहते हैं बीजेपी नेता ?

-बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि पीएम मोदी ने पूरे प्रदेश में 6 रैली करने के लिए अपनी सहमति दी है।

-उन्होंने कहा कि यह ब्रज क्षेत्र के निवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें साक्षात पीएम मोदी को सुनने का अवसर मिल रहा है।

-युवा नेता गौरव राजवट ने बताया कि यह रैली अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

-इस रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ होगी।

लड़कियों ने तैयार की रंगोली

-वहीँ कार्यक्रम स्थल में रंगोली तैयार करने वाली लड़कियों का कहना है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए कलश तैयार किया है।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बेटियों की बात करते हैं। वह सभी लड़कियों के आदर्श हैं।

अगली स्लाइड में पढ़िए क्या है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

agra-09

यह है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

-दोपहर 2:20 बजे पीएम मोदी खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-करीब 2:35 बजे पीएम मोदी (एयरपोर्ट से टाटा गेट, रामनगर की पुलिया, केदार नगर होते हुए) रैली स्थल कोठी मीना बाजार मैदान पर पहुंचेंगे।

-रैली स्थल पर पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना' का उद्घाटन करेंगे।

-कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 100*200 का एग्जीबिशन हॉल बनाया गया है।

-पीएम मोदी 03:05 बजे मंच पर पहुंचेंगे।

-सम्मान के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

-शाम 04:05 बजे पीएम मोदी रैली स्थल से खेरिया एयरपोर्ट रवाना होंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

agra-03

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-आईबी के अलर्ट के बाद इस बार पूरे भारत में हुई अब तक की तमाम रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ते सबसे ज्‍यादा सुरक्षा व्‍यवस्‍था इस रैली को लेकर है।

-बताया जाता है कि आमतौर पर अब तक की रैलियों में मंच के बाद 72 से 75 फुट का सुरक्षा डी बनाया जाता था।

-इस बार 110*240 का डी बनाया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है। ये रैली कोठी मीनार बाजार में होनी है।

-पहले 16 ब्लॉक बनाए जाने थे पर अब लगभग 28 ब्लॉक बनाए गए हैं।

-जिनमें 25,000 कुर्सियां और शेष 75,000 से अधिक लोगों के लिए दरी पर बैठने की व्यवस्था होगी।

-टेंट का काम देख रहे प्रमोद उपाध्याय की मानें तो अब तक इतना काम किसी रैली में नहीं हुआ जितना इस बार हुआ है।

इस बार नहीं रखी वाईफाई और आईटी सेल

-प्रमोद से जब नोट बंदी के बाद इंतजाम की दिक्कतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की कुछ दिक्कतें आईं

-सभी लोगों ने थोड़ा-थोड़ा बांट लिया और बाकी का उधार हो गया।

-आईटी के एक्सपर्ट और डिजिटल इंडिया का नारा देने वाले पीएम मोदी की रैली में पिछली रैलियों की तरह वाईफाई और आईटी सेल नहीं रखी गई है।

क्या कहते हैं आईजी सुजीत पांडे ?

-आईजी सुजीत पांडे के अनुसार पीएम मोदी की रैली स्थल को अभेद किले में तब्दील किया गया है।

-पांडाल में 2,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और जिसमें 12 एसपी 25 सीओ और 150 सब इंस्पेक्टर होंगे।

-सात कंपनी पीएसी और लखनऊ से आ रही 8 कंपनी पैरा मिल्ट्री भी पीएम की सुरक्षा का ख्याल रखेगी।

ड्रोन कैमरे भी लगेंगे

-हर जगह छतों तक पर पुलिस निगरानी के लिए मौजूद रहेगी।

-भीड़-भाड़ को देखते हुए रैली स्थल के अंदर और बाहर ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे।

-उनकी मॉनिटरिंग विशेष टीम द्वारा की जाएगी।

भीड़ जुटाने में लगे बीजेपी कार्यकर्ता

-कोठी मीना बाजार पर पूर्व सीएम मायावती ने रैली की थी

-उनकी रैली से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

-रैली में 2 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।

-इसके लिए दिन रात कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS agra-12

agra-01

agra-02

agra-04

agra-05

agra-06

agra-07

agra-08

agra-10

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story